Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Weather Updates: भारी बारिश से मुंबई के वसई में लैंडस्लाइड, अंधेरी सब-वे डूबा, गुजरात में अब तक 69 की मौत

Janjwar Desk
13 July 2022 10:27 AM IST
file photo
x

file photo

Weather Updates: गुजरात और महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश से हाहाकार।

Weather Updates : देश के अलग-अलग राज्यों में भारी बारिश ( Heavy rain ) का कहर और भूस्खलन ( Landslide ) का दौर जारी है। फिलहाल बारिश से सबसे ज्यादा बुरा हाल गुजरात ( Gujrat ) और महाराष्ट्र ( Maharashtra ) का है। गुजरात और महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। उत्तराखंड ( Uttarakhand ) में भी कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट है।

वसई में लैंडस्लाइड, 2 लोगों को जिंदा निकालने में मिली सफलता

भारी बारिश की वजह से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गुजरात और महाराष्ट्र के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं, जबकि पॉश इलाकों में भी बारिश का पानी भर गया है। मुंबई ( Mumbai ) के पास वसई ( Vasai ) में बुधवार सुबह लैंडस्लाइड की घटना सामने आई है। वागरल पाड़ा इलाके में भारी बारिश के चलते हुई लैंडस्लाइड ( Landslide ) में कई लोगों के दबने की भी सूचना है। एनडीआरएफ ( NDRF ) की टीम ने अब तक दो लोगों को जिंदा निकाल लिया है, जबकि तीन लोग अब भी फंसे बताए जा रहे हैं। एक घर को नुकसान पहुंचा है। वहीं मुंबई में पिछले कई दिनों से भारी बारिश की वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है। लगातार हो रही बारिश के चलते अंधेरी सबवे ( Andheri Subway ) जलमग्न हो गया है।

बिजली निगम की परीक्षा स्थगित

गुजरात ( Gujrat weather news ) में भारी बारिश से मची तबाही से अभी तक 69 लोगों की जान जा चुकी है। गुजरात राज्य बिजली निगम लिमिटेड परीक्षा स्थगित कर दी गई है। 13 जुलाई से 16 जुलाई 2022 तक निर्धारित विभिन्न परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए यह अहम अपडेट है। गुजरात में अत्यधिक बारिश के कारण उक्त परीक्षा स्थगित कर दी गई है। नई डेट जल्द ही घोषित की जाएंगी।

तेलंगाना में कई स्थानों पर निचले इलाकों में पानी भर गया है और गांवों के बीच सड़क संपर्क क्षतिग्रस्त हो गया है। आईएमडी ने कहा है कि आदिलाबाद और कुमराम भीम जिलों में कुछ स्थानों पर और मुलुगु में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश हुई है।

उत्तराखंड में येलो अलर्ट

उत्तराखंड ( Uttarakhand ) के भी कई जिले भारी बारिश की चपेट में हैं। मौसम विभाग (IMD) ने देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटों में केदारनाथ, पिथौड़ागढ़, कीर्ति नगर आदि में भारी बारिश हुई है।

कर्नाटक का भी बारिश से बुरा हाल

गुजरात और महाराष्ट्र की तरह कर्नाटक ( Karnataka ) में भी भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि जिला प्रभारी मंत्रियों ने सभी को विश्वास में लेकर राहत कार्यों में खुद को शामिल किया है। सीएम बोम्मई ने कहा कि जिलों के प्रभारी मंत्रियों को विश्वास में लेकर राहत कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। उडुपी में मंत्री एस अंगारा, मंगलुरु में सुनील कुमार, उत्तर कन्नड़ में श्रीनिवास और मैसूर में एसटी सोमशेखर पहले ही स्थिति का जायजा लेने के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं। राजस्व मंत्री आर अशोक हाल ही में कोडागु के दौरे से लौटे हैं।

Next Story

विविध