Who Is Madhulika Rawat | CDS बिपिन रावत की पत्नी के बारे में जानें ये बड़ी बातें, हेलीकॉप्टर क्रैश में हुआ निधन

Who Is Madhulika Rawat | CDS बिपिन रावत की पत्नी के बारे में जानें ये बड़ी बातें, हेलीकॉप्टर क्रैश में हुआ निधन
Who Is Madhulika Rawat | चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) की मौत हो गई है. तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. इस हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे. सीडीएस बिपिन रावत और मधुलिका रावत की दो बेटियां हैं. इनमें से एक का नाम कृतिका रावत है. उनके पिता लक्ष्मण सिंह रावत भी भारतीय सेना में सेवा दे चुके हैं और वे लेफ्टिनेंट-जनरल के पद तक पहुंचे. उनकी मां उत्तरकाशी से विधायक रहे किशन सिंह परमार की बेटी थीं.
बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत फिलहाल AWWA यानी आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष थी. यह एसोसिएशन सेना के अधिकारियों/जवानों की पत्नियों, बच्चों और आश्रितों के कल्याण के लिए काम करने वाली नोडल संस्था है. इसकी स्थापना 1966 में की गई थी.
मधुलिका रावत ने शहीदों की पत्नियों के जीवन यापन और उनके विकास के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलवाया. AWWA के अध्यक्ष के तौर पर मधुलिका रावत पर युद्ध या अन्य सैन्य ऑपरेशन के दौरान वीरगति को प्राप्त शहीदों की पत्नियों और आश्रितों की भलाई और सर्वागींण विकास की जिम्मेदारी थी.
कौन हैं मधुलिका रावत
भारतीय सेना के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत पत्नी मधुलिका रावत मध्य प्रदेश के शहडोल जिला निवासी नेता कुंवर मृगेंद्र सिंह की बेटी थीं. मृगेंद्र सिंह का संबंध शहडोलपुर जिले में स्थित सोहागपुर रियासत से है.
सैनिकों की पत्नियों की जिम्मेदारी
मधुलिका रावत आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन यानी आवा की प्रेसिडेंट भी थीं. आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन भारतीय सैनिकों की पत्नी, बच्चों और उन पर निर्भर अन्य सदस्यों के वेलफेयर के लिए काम करने वाला देश का सबसे बड़ा एनजीओ है. वह आर्मी सैनिकों की विधवाओं को मदद पहुंचाने वाली एक संस्था से भी जुड़ी थीं. इसके अलावा मिसेज रावत विभिन्न वेलफेयर प्रोग्राम और कैंपेन में सक्रिय भूमिका निभा चुकी थीं. इसमें वीर नारी और दिव्यांग बच्चों के लिए वेलफेयर कार्यक्रम शामिल थे.
मधुलिका रावत ने कितनी की थी पढ़ाई
सीडीएस जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत ने अपनी पढ़ाई दिल्ली में पूरी की थीं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में ग्रेजुएशन किया था. आवा के अलावा वह विभिन्न सामाजिक कार्यों खासकर कैंसर पीड़ितों के लिए लगातार काम कर रही थीं. सीडीएस जनरल रावत और मिसेज मधुलिका रावत की दो बेटियां हैं. इनमें से एक का नाम कृतिका रावत है.
जानिए मधुलिका रावत के बारे में 7 बड़ी बातें:
- मध्य प्रदेश के शहडोल की रहने वाली मधुलिका रावत की शादी 1986 में बिपिन रावत से हुई थी। उनकी दो बेटियां हैं। एक मुंबई में रहती है और दूसरी बेटी उनके साथ रहती है।
- मधुलिका ने अपनी स्कूली शिक्षा ग्वालियर के सिंधिया कन्या विद्यालय से की और मनोविज्ञान की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से की।
- जब बिपिन रावत आर्मी में कैप्टन थे तभी मधुलिका ने उनसे शादी की ।
- मधुलिका रावत का परिवार वर्तमान में शहडोल जिला मुख्यालय स्थित पुश्तैनी आवास 'राजाबाग' में रहता है।
- उनके पिता मृगेंद्र सिंह शाडोल जिले के सोहागपुर रियासत के रियासतदार थे। वह 1967 और 1972 में कांग्रेस विधायक भी रहे थे।
- छत्तीसगढ़ के मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मधुलिका रावत एक करीबी पारिवारिक सहयोगी थीं और अक्सर भोपाल आती थीं। मंत्री ने ट्वीट कर कहा, "स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका जी एक करीबी पारिवारिक सहयोगी थीं। वह सुहागपुर (एमपी) के स्वर्गीय श्री मृगेंद्र सिंह जी की बेटी थीं और अक्सर भोपाल आती थीं। मेरा दिल उनके परिवारों के लिए है। इस अकल्पनीय नुकसान से निपटने के लिए भगवान उनको ताकत दें।"
- आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन के एक प्रमुख पदाधिकारी के रूप में, मधुलिका रावत ने सेना की विधवाओं के लिए कई कल्याणकारी कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।











