आपे से बाहर क्यों हुए केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, दो चैनलों के पत्रकारों का नाम लेकर कहा - गेट आउट
आपे से बाहर क्यों हुए केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, दो चैनलों के पत्रकारों का नाम लेकर कहा - गेट आउट
Arif Mohammad Khan News : केरल ( Kerala ) के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ( Arif Mohammad khan ) पिछले कुछ समय से अपने बयानों को लेकर आये दिन चर्चा में बने रहते हैं। एक बार फिर वह अपने गैर जिम्मेदाराना बयानों को लेकर चर्चा में हैं। ताज्जुब की बात तो यह है कि संवैधानिक पदों पर होते हुए अपने आलोचकों से गुस्सा जाहिर करते हुए सोमवार को कोच्ची ( Kochi ) में प्रेस कांफ्रेंस से पहले दो मीडिया चैनल्स का नाम लेकर कहा कि मैं आपसे बात नहीं करना चाहता। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मीडिया के एक तबके पर मनगढंत दुष्प्रचार का आरोप लगाया।
आप लोग मेरे खिलाफ कैंपेन चलाते हैं
राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान ( Kerala Governor Arif Mohammad khan ) ने दो चैनलों के प्रतिनिधियों को कह दिया कि आप यहां से बाहर निकल जाइए। उन्होंने जिन मीडिया चैनल के पत्रकारों से ऐसा का उनमें कैराली टीवी और मीडिया वन टीवी चैनल के नाम शामिल है। उन्होंने दोनों टीवी चैनलों के प्रतिनिधि से कहा कि आप लोग मेरे खिलाफ कैंपेन चलाते हैं। इसलिए मैं आपसे बात नहीं करूंगा।
प्लीज - गेट आउट
कैराली टीवी और मीडिया वन टीवी खुद को मीडिया कहते हैं, लेकिन हकीकत में किसी पार्टी से ताल्लुक रखते हैं। इसके बाद उन्होंने ( Arif Mohammad khan ) कहा कि अगर यहां पर ऐसा कोई है तो मेरा विनम्र अनुरोध है कि वह यहां से चला जाए। आरिफ खान ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यहां पर कैराली टीवी या मीडिया वन टीवी चैनल से कोई नहीं होगा। अगर कोई है, मैं उनसे कहूंगा कि यहां से तुरंत चला जाए।
आप लोग मुझसे शाहबानो का बदल ले रहे है
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से पूछना शुरू किया कि क्या कोई कैराली या मीडिया वन से है। इस पर एक मीडियाकर्मी ने हां में जवाब दिया। यह सुनते ही आरिफ खान भड़क उठे। उन्होंने उस मीडियाकर्मी से तत्काल वहां से निकल जाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आप लोग मुझसे शाहबानो केस ( Shahbano Case ) का बदला ले रहे हैं। आप लोग मेरे खिलाफ कैंपेन चला रहे हैं। इसलिए मैं आप लोगों से कोई भी बात नहीं करूंगा।