Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

World Cup, Semi-final 2022: ये 11 मठाधीश ज्योतिषी जिता रहे थे भारत को वर्ल्ड कप, लेकिन शनि की साढ़ेसाती चंद्रमा के साथ विपक्ष के ग्रहों से टकरा गई

Janjwar Desk
11 Nov 2022 7:00 AM IST
World Cup, Semi-final 2022: ये 11 मठाधीश ज्योतिषी जिता रहे थे भारत को वर्ल्ड कप, लेकिन शनि की साढ़ेसाती चंद्रमा के साथ विपक्ष के ग्रहों से टकरा गई
x
IND Vs ENG T20 World Cup, Semi-final 2022: आज गुरुवार को इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड ने अपनी जगह पक्की कर ली है। फाइनल में उसका सामना पाकिस्तान से रविवार को होगा।

IND Vs ENG T20 World Cup, Semi-final 2022: आज गुरुवार को इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड ने अपनी जगह पक्की कर ली है। फाइनल में उसका सामना पाकिस्तान से रविवार को होगा, लेकिन उससे पहले देश के समाचार टीवी चैनलों पर जो कुछ हुआ वो भी किसी अंधेर से कम नहीं कहा जाएगा।

टीवी चैनल वाले कंटेंट की भूख में मिथ्या परोस रहे थे। एक दर्जन ज्योतिषियों को स्टूडियो के भीतर बुलाकर मैच का भविष्य क्या होगा, ये पूछा जा रहा था। अलग-अलग रूपरेखाओं वाले ज्योतिष भी महा-गर्जना करते हुए भविष्य वाणी कर रहे थे। शनि पर मंगल का गोचर है। राहु पर केतू भारी है। साढ़े साती ढ़ैया के साथ-साथ चल रही। गजब उट-पटांग और वाहियात के प्रोग्राम दिखाकर जनता को गुमराह किया जा रहा है।

एबीपी न्यूज पर गिनकर 11 लोगों को बिठाया गया था। ये सभी के सभी ज्योतिषी थे। सभी एक से बढ़कर एक चाशनी भरी बातें कर रहे थे। एंकर-एंकराए चहक रहे थे। उनके मुँह से स्वामी जी सुनते ही बिना कमंडल के बाबा लोग जोश में आकर टीम इंडिया की जीत को सुनिश्चित बताते हुए हार जीत का परसेंट भी तय कर रहे थे। इस तरह जैसे उनके हाथ चित्रगुप्त वाली किताब लग गई हो।

चैनल वालों ने बाकायदा प्रोग्राम का नाम भी सेट किया था, '11 ज्योतिषी बतायेंगे, वर्ल्ड कप लाएंगे।' ज्योतिषी आए भी। बताया भी की वर्ल्ड कप भारत ही जीतेगा। लेकिन शाम होते-होते सभी उम्मीदों पर पानी फिर गया। और ज्योतिषी भी चैनल के कार्यक्रम में बैठने की फीस लेकर जा चुके थे। जनता जो यह प्रोग्राम देख रही थी, समय खराब कर रही थी, उनने जरूर माथा पीट लिया होगा।


2000 के नोट में चिप का आविष्कार करने वाली एंकर श्वेता सिंह ने आज तक के अपने कार्यक्रम में विश्व नेता पीएम मोदी द्वारा वर्ल्ड कप लाए जाने की बात कही। हो सकता है कि नोट में चिप की जगह श्वेता के पास इसकी भी कोई अलग से एंटायर पॉलिटिकल क्रोनोलॉजी हो। जैसी वो चिप में लेकर आई थीं। लेकिन इन सबके बीच एक बात तो तय मानिये की आने वाले समय में देश की मीडिया पर खूब फूल बरसने वाले हैं।

महज 16 ओवर में जीती इंग्लैंड

इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत ने छह विकेट पर 168 रन बनाए। भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने 63 जबकि विराट कोहली ने 50 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने भी 27 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जोर्डन ने तीन विकेट चटकाए। इंग्लैंड ने यह लक्ष्य महज 16 ओवर में हासिल कर लिया।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story