Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

WPI Inflation in India : खाने-पीने की कीमतों में बढ़त से आम आदमी बेहाल, मई में थोक महंगाई दर फिर बढ़ी

Janjwar Desk
14 Jun 2022 2:07 PM IST
WPI Inflation in India : खाने-पीने की कीमतों में बढ़त से आम आदमी बेहाल, मई में थोक महंगाई दर फिर बढ़ी
x

WPI Inflation in India : खाने-पीने की कीमतों में बढ़त से आम आदमी बेहाल, मई में थोक महंगाई दर फिर बढ़ी

WPI Inflation in India : मई में खाद्य तेल की थोक महंगाई अप्रैल के 15.05 फीसदी से घटकर 11.41 फीसदी पर आ गयी हैं वहीं, आलू की थोक महंगाई अप्रैल के 19.84 फीसदी से बढ़कर 24.83 फीसदी पर रही है। वहीं, इसी अवधि में प्याज की थोक महंगाई अप्रैल के-4.02 फीसदी से घटकर -20.40 फीसदी पर आ गयी हैं...

WPI Inflation in Indian : मई में थोक महंगाई दर (Wholesale Price Index, WPI) में फिर बढ़त देखने को मिली हैं महीने दर महीने के आधार पर मई में थोक महंगाई दर 15.08 फीसदी से बढ़कर 15.88 फीसदी पर आ गयी है। जबकि इससे 15.50 फीसदी पर रहने का अनुमान जाताया गया था।

मई 2022 में खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई अप्रैल के 8.88 फीसदी से बढ़कर 10.89 फीसदी पर आ गयी है। वहीं, इसी अवधि में फ्यूल एंड पावर डब्ल्यूपीआई (WPI Inflation in India) अप्रैल के 38.66 फीसदी से बढ़कर 40.62 फीसदी पर आ गयी है।

मई में खाद्य तेल की थोक महंगाई अप्रैल के 15.05 फीसदी से घटकर 11.41 फीसदी पर आ गयी हैं वहीं, आलू की थोक महंगाई (WPI Inflation in India) अप्रैल के 19.84 फीसदी से बढ़कर 24.83 फीसदी पर रही है। वहीं, इसी अवधि में प्याज की थोक महंगाई अप्रैल के-4.02 फीसदी से घटकर -20.40 फीसदी पर आ गयी हैं।

मई में सब्जियों की थोक महंगाई अप्रैल के 23.24 फीसदी से बढ़कर (WPI Inflation in India) 56.36 फीसदी पर रही है। इस दौरान अंडे और मांस (Eggs and Mutton) की थोक महंगाई अप्रैल के 4.50 फीसदी से बढ़कर 7.78 फीसदी पर आ गयी है। बता दें कि मार्च की संशोधित महंगाई Wholesale Price Index 14.55 फीसदी से बढ़कर 14.63 फीसदी रही है। मई में कोर डब्ल्यूपीआई के 11 फीसदी से घटकर 10.5 फीसदी पर रही है।

आपको बता दें कि अभी एक दिन पूर्व ही मई महीने में रिटेल महंगाई के आंकड़ों में ​थोड़ी राहत देखी गयी थी। महीने के आधार पर रिटेल फूड इन्फ्लेशन 8.38 फीसदी से घटकर 7.97 फीसदी पर पहुंच गया है। दालों की रिटेल महंगाई निगेटिव -4.2 प्रतिशत पर पहुंच गयी है। हालांकि सब्ज्यिों की रिटेल महंगाई में बढ़ोतरी (WPI Inflation in India) देखने को मिली है। सब्जियों की रिटेल महंगाई 15.41 फीसदी से बढ़कर 18.26 फीसदी रही है।

Next Story

विविध