4 हजार में दलित परिवार का बच्चा बेचने वाली आशा कार्यकर्ता बर्खास्त
जनज्वार, देवरिया। जनज्वार ने तकरीबन एक माह पहले 17 अगस्त, 2017 को 'आशा कार्यकर्ता ने बेच दिया 4 हजार में दलित परिवार का बच्चा' खबर प्रकाशित की थी। खबर का असर था कि मात्र 4 घंटे बाद बच्चे को उसके मां—बाप के पास सुरक्षित पहुंचा दिया गया था।
अब इस मामले में जनज्वार की खबर पर संज्ञान लेते हुए घटना के तकरीबन एक महीने बाद प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए इस मामले में आरोपी आशा कार्यकर्ता उर्मिला यादव को बर्खास्त कर दिया है।
गौरतलब है कि देवरिया के खुखुंदू थाना अंतर्गत एक दलित परिवार का बच्चा बेचा जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया था, जिसमें पीड़ित मां ने कहा है कि उन्हें डरा—धमकाकर और अपने दबाव में लेकर दबंग जाति की आशा कार्यकर्ता उर्मिला यादव ने उनसे बच्चे का सौदा करवाया।
जनज्वार में खबर प्रकाशित होने के बाद मात्र 4 घंटे बाद मां के पास नवजात शिशु वापस लौटा दिया गया था जनज्वार की पहल पर 11 अगस्त को आशा कार्यकर्ता उर्मिला यादव द्वारा जो बच्चा बेचा गया था, वह जनज्वार में 17, अगस्त, 2017 को खबर छपने के मात्र 4 घंटे के भीतर अपने घर सुरक्षित पहुंच गया।
इससे पहले भी जनज्वार में प्रकाशित खबरों से कई मामलों में असर हुआ और आरोपियों को सजा मिली है।
यह थी खबर, जिसका हुआ असर : आशा कार्यकर्ता ने बेच दिया 4 हजार में दलित परिवार का बच्चा
फोटो : आरोपी आशा कार्यकर्ता उर्मिला यादव