Begin typing your search above and press return to search.
दिल्ली

कोरोना हॉरर : संदिग्ध मुस्लिम युवक LNJP अस्पताल की छत से कूदा

Prema Negi
5 April 2020 6:52 AM GMT
कोरोना हॉरर : संदिग्ध मुस्लिम युवक LNJP अस्पताल की छत से कूदा
x

बीती रात यानी शनिवार 4 अप्रैल की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अस्पताल की तीसरी मंजिल से अचानक 37 वर्षीय शराफत कूद गया...

जनज्वार, दिल्ली। मध्य दिल्ली जिले में स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल की छत से एक शख्स संदिग्ध हालातों में कूद गया। युवक का नाम शराफत अली है और उसकी उम्र 37 साल है। शराफत थाना आईपीएस्टेट इलाके में मौजूद माता सुंदरी रोड के डीडीए फ्लैट्स में रहता है।

ध्य जिला पुलिस उपायुक्त संजय भाटिया ने आईएएनएस के साथ यह जानकारी साझा की।

डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि, 37 वर्षीय शराफत को 31 मार्च को अस्पताल में दाखिल कराया गया था। अंदेशा था कि वो कोरोना संक्रमित हो सकता है। अभी तक हालांकि उसकी जांच रिपोर्ट नहीं आई है।

टनाक्रम के अनुसार बीती रात यानी शनिवार 4 अप्रैल की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अस्पताल की तीसरी मंजिल से संदिग्ध हालातों में नीचे गिर गया। इस घटना में शराफत के दोनों पांवों की हड्डियां टूट गयी हैं।

डॉक्टरों ने शुरुआती छानबीन में पुलिस को जानकारी दी कि घायल संदिग्ध कोरोना मरीज शराफत की हालत स्थिर बनी हुई है। डीसीपी ने हालांकि इससे इंकार किया कि शराफत का निजामुद्दीन मरकज तबलीगी जमात से कोई ताल्लुक था।

-आईएएनएस

Next Story

विविध