कोरोनावायरस से भारत में पहली मौत, आंध्र प्रदेश भी पहुंची बीमारी, दिल्ली-हरियाणा में महामारी घोषित
देश में कोरोनावायरस से पहली मौत का मामला सामने आया है, मामला कर्नाटक का है, अब कोरोनावायरस ने देश के और भी हिस्सों में पैर पसारने शुरू कर दिए हैं, आंध्र प्रदेश में कल इस वायरस से संक्रमित पहले मरीज की पहचान की गई...
जनज्वार। कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 वर्षीय एक बजुर्ग की मौत हो गई है जो कोरोनावायरस से पीड़ित था। गुरुवार को अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। बुजुर्ग की मौत मंगलवार को ही हो गई थी, लेकिन उसके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि गुरुवार को हुई। यह व्यक्ति 29 फरवरी को सऊदी अरब से भारत लौटा था और हैदराबाद एयरपोर्ट पर उसकी स्क्रीनिंग भी हुई थी। उस वक्त उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखे थे।
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीमालू ने ट्वीट करके बताया कि कलबुर्गी के 76 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है। उनकी मौत कोरोना वायरस से होने की आशंका है। श्रीमालू ने बुजुर्ग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की है। बी श्रीमालू के मुताबिक ताजा गतिविधियों में एक लाख लोगों की जांच की गई है। इनमें से 600 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव होने का संदेह है। उन्हें आइसोलेशन में रखा जा रहा है।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में केंद्रीय मंत्री विदेशों का दौरा नहीं करेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि अब तक यह कहना सही नहीं होगा कि तापमान बढ़ने के साथ-साथ कोरोना का असर घट जाएगा, क्योंकि अब तक कोई स्टडी नहीं हुई है।
संबंधित खबर: अंधविश्वास खत्म करने वाला 10 करोड़ का बजट खत्म करेगी महाराष्ट्र सरकार
उन्होंने बताया कि देश में एक लाख टेस्ट किट हैं, और भी आर्डर दिए गए हैं। अब तक के आंकड़ों के मुताबिक बच्चे ज़्यादा रिस्क पर नहीं हैं। जो बुजुर्ग हैं और जिनको अन्य कोई बीमारी है, वे ज़्यादा रिस्क पर हैं। सावधानी बरतनी होगी। अग्रवाल ने कहा कि WHO की महामारी की घोषणा के पहले से ही हम मामलों के शुरुआत से ही WHO के संपर्क में हैं और जो तरीके अपनाने चाहिए थे, हमने पहले से ही अपना रखे हैं।
संबंधित खबर : पंजाब में पहला कोरोना वायरस केस मिला पॉजिटिव, सरकार अलर्ट
आंध्र प्रदेश में गुरुवार को कोरोनावायरस का पहला मरीज मिला। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमित व्यक्ति 6 मार्च को इटली से नेल्लोर लौटा था। उसके संपर्क में आने वाले पांच लोगों को भी क्वारैंटाइन किया गया है। इधर, न्यूज एजेंसी ने महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री के हवाले से राज्य में संक्रमितों की संख्या 14 होने की जानकारी दी है। यहां गुरुवार को मिला पुणे में मिला संक्रमित मरीज हाल ही में अमेरिका से लौटा था। इसको मिलाकर अकेले पुणे में ही अबतक 9 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।