Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

मुख्यमंत्री खट्टर बोले, हरियाणा वाले भी ला सकते हैं अब कश्मीरी लड़कियां ब्याहकर

Prema Negi
10 Aug 2019 9:26 AM IST
मुख्यमंत्री खट्टर बोले, हरियाणा वाले भी ला सकते हैं अब कश्मीरी लड़कियां ब्याहकर
x

खट्टर ने एक सार्वजनिक सभा में बोलते हुए कहा, हमारे मंत्री धनखड़ कहते हैं कि वे बिहार से बहू लेकर आएंगे, पर अब धारा 370 खत्म होने के बाद कश्मीर से रास्ता साफ है, हम कश्मीरी लड़कियों को लाएंगे...

जनज्वार। केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाकर कश्मीर और लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बना दिया है। इसे लेकर देश में जश्न और विरोध दोनों तरह का माहौल कायम है। वहीं सोशल मीडिया पर लोग इस बात की खुशी व्यक्त कर रहे हैं कि अब वे वहां जमीन खरीद पायेंगे और कश्मीरी लड़कियों से शादी कर पायेंगे।

​कश्मीरी लड़कियों को लेकरजहां आम लोग तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं, 370 खत्म होने की खुशी केवल इसलिए मना रहे हैं कि वे कश्मीर की खूबसूरत लड़कियों से शादी कर पायेंगे चाहे वह जबरन ही क्यों न हो। उन्हें लेकर तरह-तरह की वाहियात बातों से सोशल मीडिया पटा हुआ है। वहीं इस मामले में बीजेपी के तमाम नेता भी पीछे नहीं हैं।

ब इस कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का नाम भी जुड़ गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कल 9 अगस्त को एक कार्यक्रम में बोलते हुए विवादित बयान दिया है कि धारा 370 खत्म होने के बाद अब हरियाणा के लोग भी शादी के लिए कश्मीरी लड़की ला सकते हैं।

ससे पहले उत्तर प्रदेश के खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने धारा 370 हटने का सबसे बड़ा फायदा गिनाया था कि 'भाजपा सरकार के इस फ़ैसले के बाद बीजेपी के कार्यकर्ता अब कश्मीर जा सकते हैं। हमारे खतौली विधानसभा के लड़के तो उतावले हैं। हमारे मुस्लिम कार्यकर्ताओं को तो ख़ुश होना चाहिए कि वो अब गोरी कश्मीरी लड़कियों से शादी कर सकते हैं। इसको लेकर तो उत्सव मनना चाहिए। सबको ख़ुशियां मनानी चाहिए, चाहे हिंदू हों या मुसलमान। इस चीज़ का जश्न तो सारे देश को मनाना चाहिए।’

भाजपा विधायक सैनी के इस महिला विरोधी बयान का विरोध करते हुए ख्यात बॉलीवुड एक्ट्रेस ने ट्वीट किया था, 'रेसिस्ट, सेक्सिस्ट, सेक्स के भूखे डाइनोसॉर अभी लुप्त नहीं हुए हैं बल्कि और फल-फूल रहे हैं!...इसलिए जाना था कश्मीर? शादी तो लीगल ही थी...?'

क कार्यक्रम में बोलते हुए ​हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि 'हमारे मंत्री धनखड़ कहते हैं कि वे बिहार से बहू लेकर आएंगे। पर लोग अब कहते हैं कि कश्मीर से रास्ता साफ है। हम कश्मीरी लड़कियों को लाएंगे।'

हालांकि मनोहर लाल खट्टर पहली बार महिलाओं को लेकर विवादित बयानबाजी नहीं कर रहे हैं। इससे पहले बलात्कार की बढ़ती घटनाओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा था कि 80 से 90 फीसदी छेड़खानी और रेप की घटनाएं एक-दूसरे को जानने वाले लोगों की बीच होती हैं। ये लोग काफी समय के लिए इकट्ठे घूमते हैं, एक दिन अनबन हो गई, उस दिन उठाकर एफआईआर करवा देते हैं कि इसने मुझे रेप किया।'

गौरतलब है कि कश्मीर में जब धारा 370 लागू थी तो 35A के चलते कश्मीरी लड़कियों के राज्य से बाहर शादी करने पर उनका संपत्ति का अधिकार खत्म हो जाता था। हालांकि बाद में कोर्ट ने इस कानून के खिलाफ फैसला भी दिया था। मगर जिस तरह से कश्मीरी लड़कियों को लेकर सोशल मीडिया पर तरह—तरह की आपत्तिजनक टिप्पणियां प्रसारित की जा रही हैं, उससे लगता है जैसे 370 खत्म होने की सबसे बड़ी उपलब्धि वहां की लड़कियां ही हैं।

Next Story