Begin typing your search above and press return to search.
आंदोलन

नोटबंदी का एक साल पूरा, वायरल हो रहा यह वीडियो

Janjwar Team
2 Nov 2017 4:25 AM IST
नोटबंदी का एक साल पूरा, वायरल हो रहा यह वीडियो
x
नोटबंदी लागू करते हुए प्रधानमंत्री ने जो सपने दिखाए थे वह फर्जी साबित हुए। उनमें से एक भी बात सही नहीं निकली और इस बीच पूरे देश में अफरातफरी रही और आर्थिक अराजकता का माहौल छाया रहा...

जनज्वार, दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले वर्ष 8 नवंबर को एक ऐतिहासिक निर्णय के तहत देश भर में नोटबंदी लागू करने की घोषणा की थी। लेकिन नोटबंदी लागू करते हुए प्रधानमंत्री ने जो सपने दिखाए थे वह फर्जी साबित हुए। उनमें से एक भी बात सही नहीं निकली और इस बीच पूरे देश में अफरातफरी रही और आर्थिक अराजकता का माहौल छाया रहा। बेकारी, महंगाई बढ़ी, निवेश घटा, काम—काज ठप हुए। आतंकवाद पर कोई असर नहीं पड़ा और नकली नोटों के आरोप में कोई जेल नहीं गया।

ऐसे में पीड़ित जनता मोदी सरकार की नोटबंदी को अपने—अपने ढंग से दुख, गुस्सा और पीड़ी को अभिव्यक्त कर रही है। सोशल मीडिया पर सक्रिय अनूप दामले ने भी एक वीडियो शेयर किया है जो बहुत तेजी से लोगों में लोकप्रिय हो रहा है और इसे लोग सुन रहे हैं।

अनूप दामले का यह वीडियो जनज्वार आपके लिए शेयर कर रहा है...

Janjwar Team

Janjwar Team

    Next Story

    विविध