नोएडा। शहीद—ए—आजम भगत सिंह के जन्मदिवस पर रनैक्स स्पोर्ट्स ग्रुप की ओर से नोएडा में 24 सितंबर को 5 किलोमीटर की रेस का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अब सिर्फ दो दिन बचे हुए हैं।
दौड़ में हिस्सा ले रहे अभ्यर्थियों को शनिवार 23 सितंबर को सुबह 10:00 से सायं 5:00 बजे तक रनैक्स स्पोर्ट्स ग्रुप द्वारा चेस्ट नम्बर नोएडा स्टेडियम में बांटे जाएंगे। जो लोग इस दौड़ में हिस्सा ले रहे हैं वो अपना चेस्ट नम्बर कल नौएडा स्टेडियम में आकर ले जा सकते हैं।
इस बार दौड़ का आयोजन रविवार 24 सितंबर को इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि 27 सितंबर की जगह 24 सितंबर को रविवार है।
रेस का नाम Run with pride इसलिए रखा गया है, क्योंकि आयोजकों का इस रेस को आयोजित कराने का उद्देश्य लोगों को शहीदों को याद करना और उनके प्रति लोगों की दिलचस्पी जगाना है। साथ ही रेस के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कराना भी है।