Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

बहन रंगोली का एकाउंट हुआ बंद तो भड़की कंगना, केंद्र सरकार से की ट्विटर बंद करने की अपील

Manish Kumar
18 April 2020 6:44 PM IST
बहन रंगोली का एकाउंट हुआ बंद तो भड़की कंगना, केंद्र सरकार से की ट्विटर बंद करने की अपील
x

 उत्तर प्रदेश चुनाव में कंगना की एंट्री

कंगना ने एक वीडियो जारी कर रंगोली चंदेल के ट्वीट पर सफाई दी साथ ही उन्होंने बबीता फोगाट को भी सुरक्षा देने की मांग की....

जनज्वार: अपनी बहन रंगौली चंदेल का ट्विटर एकाउंट बंद होने से नाराज कंगना रानौत ने एक वीडियो जारी कर यह मांग की है कि ट्विटर को बंद कर देना चाहिए. कंगना का कहना है कि ट्विटर की जगह किसी स्वदेशी प्लेटफार्म को शुरू करना चाहिए. वहीं कंगना ने यह भी कहा कि उनकी बहन रंगोली ने अपने ट्वीट में मुस्लिम जेनोसाइट की बात नहीं की है.

उन्होंने इस वीडियो में अपनी बहन रंगोली चंदेल के विवादस्पद ट्वीट का बचाव किया. कंगना ने कहा कि उनकी वहन रंगौली ने साफ कहा था जो लोग डॉक्टर और पुलिसकर्मियों पर अटैक कर रहे हैं उन्हें गोली से मार देना चाहिए. लेकिन सुजैन खान की बहन फराह अली खान और फिल्म निर्देशिका रीम कतगी ने यह झूठा दावा किया है कि रंगोली ने अपने ट्वीट में मुस्लिम जेनोसाइट की बात कही है.

https://www.instagram.com/tv/B_HZoYXF_4A/?utm_source=ig_web_copy_link

कंगना ने कहा- अगर कहीं भी ऐसा कोई ट्वीट मिलता है जो मुस्लिम जेनोसाइट की बात करता है तो मैं और रंगोली सामने आकर माफी मांगने को तैयार हैं. क्या वे यह कहना चाहती है कि हर मुस्लिम आतंकवादी होता है, हमारा यह मानना नहीं है कि हर मुसलमान, डॉक्टर और पुलिस वालों पर अटैक कर रहे हैं।'

बता दें कंगन रनौत अपने बहन की उस ट्वीट पर सफाई दे रही है जो रंगोली ने मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर पत्थरबाजी की घटना को लेकर किए थे. इसके बाद ही रंगोली का ट्विटर एकाउंट सस्पेंड हुआ था.

यह भी पढ़ें- भारतीय नौसेना तक पहुंचा COVID-19, 21 जवान पाए गए कोरोना पॉजिटिव

कंगना यहीं नहीं रुकी उन्होंने केंद्र सरकार ट्विटर को बंद करने की अपील भी कर दी. कंगना ने कहा, मैं केंद्र सरकार से यह अपील करना चाहती हूं कि ट्विटर जो कि एक सोशल मीडिया जो कि यहां का ही खाके, करोड़ों अरबों रुपये कमाकर हमारी ही कश्ती में छेद कर रहे हैं. यहां हमारे प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और आरएसएस (जो कि दिन-रात लोगों की सेवा में लगा है) उनको आतंकवादी कह सकते हैं मगर आप आतंकवादियों को आतंकवादी नहीं कह सकते. इन प्लेटफॉर्म का दाना पानी बंद होना चाहिए.

कंगना ने कहा, मुझे पता है इस समय देश और चीजों से जूझ रहा है, लेकिन फिर भी हमें इन सब चीजों के लिए कोई न कोई रास्ता निकलना पड़ेगा और ट्विटर जैसे फ्लैटफार्म को पूरी तरह ध्वस्त करना होगा, इसके स्थान पर अपने प्लेटफॉर्म शुरू करना चाहिए।'

कंगना ने स्टार रेसलर बबीता फोगाट को भी सुरक्षा देने की बात कही है. कंगना ने कहा- आज मैंने बबिता फोगाटजी का एक वीडियो देखा है, जिससे पता चला कि उनको परेशान किया जा रहा है। मैं एक बार फिर से केंद्र सरकार से अपील करती हूं कि जो भी व्यक्ति राष्ट्रहित में आवाज उठाता है, उसे इसी तरह शोषित किया जाता है, उसकी नौकरी छीन ली जाती है, कईयों का खून कर दिया जाता है। आज अगर बबिताजी को कुछ भी हो जाता है तो कभी कोई दूसरी राष्ट्रवादी आवाज कभी नहीं उठेगी, बबिताजी को सुरक्षा प्रदान की जाए। इसी के साथ हैपी लॉकडाउन।'

यह भी पढ़ें- BJP नेता बबीता फोगाट ने जमातियों को कहा था जाहिल, अब FIR की लग गई गुहार तो भड़क गई बबीता

बता दें ट्विटर पर स्टार रेसलर बबीता फोगाट के विवादस्पद ट्वीट्स को लेकर उनकी आलोचना हो रही है. शुक्रवार को दिन भर #SuspendBabitaPhogat ट्रेंड करता रहा.

Next Story

विविध