Begin typing your search above and press return to search.
आंदोलन

माओवादियों ने की पत्रकार लंकेश हत्याकांड की निंदा

Janjwar Team
14 Sep 2017 9:28 AM GMT
माओवादियों ने की पत्रकार लंकेश हत्याकांड की निंदा
x

माओवादी नेता ने कहा पत्रकार लंकेश हत्याकांड में माओवादियों का नाम घटीट हिंदूवादी कर रहे हैं बरगलाने की कोशिश, माओवादी इस हत्याकांड के खिलाफ अपने क्षेत्रों में कर रहे विरोध

जनज्वार, दिल्ली। मीडिया में पत्र जारी कर भूमिगत व प्रतिबंधित वामपंथी पार्टी सीपीआई 'माओवादी' के प्रवक्ता और केंद्रीय समिति सदस्य अभय ने कहा है, 'हमारी पार्टी एक वामपंथी, प्रगतिशील और जनवादी पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या का पुरजोर शब्दों में निंदा करती है और मानती है कि हत्या के पीछे भाजपा समर्थित हिंदूवादी संगठनों का हाथ है।'

माओवादी पार्टी के प्रवक्ता का यह बयान महत्वपूर्ण है क्योंकि लंकेश की हत्या के आरोपियों में इस संगठन का नाम भी चर्चा में था। हालांकि प्रवक्ता अभय ने अपने जारी बयान में कहा है कि पत्रकार की हत्या की न सिर्फ निंदा करते हैं, बल्कि हत्या में शामिल हिंदूवादी और फासीवादी ताकतों के खिलाफ लगातार अपने प्रभाव क्षेत्रों में प्रदर्शन भी आयोजित कर रहे हैं।

गौरतलब है कि गौरी लंकेश की हत्या के बाद से गौरी के भाई इंद्रजीज के हवाले से यह खबर आई थी कि उनकी हत्या का संदेह माओवादियों—नक्सलियों पर भी हो सकता है। गौरी लंकेश के भाई के संदेह की खबर को मीडिया में प्राथमिकता से दिखाई गई थी। यह आरोप इंद्रजीत ने इसलिए लगाया था कि गौरी लंकेश ने कई माओवादियों को मुख्यधारा में शामिल किया था, जिससे माओवादी लंकेश से खफा थे और वह रंजीश में बदले की कार्यवाही कर सकते थे।

Janjwar Team

Janjwar Team

    Next Story

    विविध