मजदूर यूनियनों ने झंडा दिवस पर याद किया जेल में बंद मारूति मजदूरों को
हरियाणा, मानेसर। आज 5 मार्च को मारुति सुजुकी के मानेसर प्लांट में झंडा दिवस कार्यक्रम पूरे जोश के साथ मनाया गया।
इस मौके पर मज़दूरों ने अन्यायपूर्ण आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे यूनियन की पहली पूरी बॉडी को याद करते हुए संघर्ष को मजबूत करने का संकल्प लिया। इस दौरान मजदूर यूनियनों ने प्रबंधन से मारूति प्लांट के मज़दूरों की रिहाई और कार्यबहाली कि मांग भी की। इस कार्यक्रम में ही जिन मजदूरों को पिछले साल 18 मार्च को सजा सुनाई गई थी उनके एक साल पूरा होने पर 18 मार्च को प्रतिरोध दिवस मनाने का भी संकल्प मजदूरों ने लिया।
गौरतलब है कि कि मजदूरों के लंबे संघर्ष के बाद वर्ष 2012 में मारुति मानेसर में यूनियन पंजीकृत हुई थी। इसकी याद में 1 मार्च को झंडा दिवस के रूप में यूनियन कार्यक्रम आयोजित करती है। इस बार होली अवकाश होने के कारण यूनियन ने 1 मार्च को सिर्फ अपना झंडा बदला था, लेकिन विस्तृत कार्यक्रम आज आयोजित किया गया।
इस दौरान मारुति सुज़ुकी के चारों प्लांटों, रीको, मुंजाल किरिउ, uniproduct, बेलसोनिका, एफ एम आई, एटक, aiutuc, मारुति प्रोविजनल कमेटी, मज़दूर सहयोग केंद्र आदि यूनियनों व संगठनों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।