Begin typing your search above and press return to search.
विमर्श

गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बना CM रावत ने पलटी बाजी, फिलहाल टला कुर्सी जाने का खतरा

Prema Negi
6 March 2020 8:36 AM IST
गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बना CM रावत ने पलटी बाजी, फिलहाल टला कुर्सी जाने का खतरा
x

और जो मुद्दे सीएम त्रिवेंद्र रावत को परेशान कर रहे हैं, वह सभी मुद्दे फिलहाल पीछे की ओर चले जायेंगे और गैरसैंण के सहारे वह फिर से राजनीति के मैदान में जोर आजमाईश करते दिखेंगे...

नरेन्द्र देव सिंह का विश्लेषण

पने विरोधियों को चित करने और अपनी सरकार की राज्य में स्वीकार्यता बनाये रखने के लिए त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाकर एक नया मुद्दा उछाल दिया है।

त्तराखंड में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य की जनता से आह्वान किया था कि वह डबल इंजन की सरकार चुनें। मतलब केन्द्र में भाजपा है तो राज्य में भी भाजपा की सरकार बने जिससे जनता को फायदा हो। मतदाताओं ने भी प्रधानमंत्री मोदी की बात मान ली। राज्य की जनता ने कांग्रेस को खारिज करके भाजपा की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बना दी, जिसके मुखिया त्रिवेन्द्र सिंह रावत चुने गये।

यह भी पढ़ें : गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रों के आगे झुकी​ त्रिवेंद्र सरकार, मगर 50 दिन से अनशनरत आयुर्वेद छात्रों पर क्यों नहीं दे रही ध्यान

ब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का तीन साल का कार्यकाल पूरा होने वाला है। सीधे तौर पर बात करें तो राज्य में सत्ता विरोधी रुझान स्पष्ट तौर पर दिख रहा है। पिछले दिनों सीएम ने दिल्ली तक की दौड़ की, क्योंकि चर्चा हो रही थी कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन हो सकता है।

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड के माननीयों की दिल्ली दौड़ फिर से सत्ता परिवर्तन की सुगबुगाहट तो नहीं?

नुमान था कि भाजपा आलाकमान सतपाल महराज या पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक को सत्ता की कमान सौंप सकती है। नेतृत्व परिवर्तन की बात उठी तो उसके पीछे स्पष्ट तौर पर कारण भी दिख रहे थे। अब भाजपा एक के बाद एक राज्यों में अपनी सरकार खोती जा रही है। झारखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में भाजपा ने सरकार खो दी। दिल्ली में भी विधानसभा चुनाव में जहां पीएम मोदी की साख दांव पर लगी थी, वहां भाजपा 70 में से केवल 8 सीटें जीत पायी। उत्तराखंड की गिनती भी उन राज्यों में हो रही थी जहां सत्ता विरोधी रूझान के चलते भाजपा आने वाले विधानसभा चुनाव में नुकसान उठा सकती है।

यह भी पढ़ें : लगता नहीं कि बहुत दिन मुख्यमंत्री बने रह पाएंगे त्रिवेंद्र रावत

विपक्ष के निशाने पर सीएम

त्रिवेन्द्र सिंह रावत फिलहाल उस विपक्ष के निशाने पर चल रहे हैं जो विपक्ष एकजुट नहीं रहता है। पिछले दिनों कांग्रेस ने हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पूरी एकजुटता दिखाई और लालटेन यात्रा निकाली।

ह भी कहा गया कि बिखरी हुई कांग्रेस अब भाजपा सरकार के खिलाफ एकजुट हो रही है। जनरल-ओबीसी कर्मचारियों ने सरकार से पदोन्नति में आरक्षण को खत्म करने की मांग की है तो एससी-एसटी कर्मचारी भी इसे बरकरार रखने के लिए हुंकार भरे हुये हैं। 16 फरवरी को उत्तराखंड में हुई फारेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा नकल की भेंट चढ़ते हुई दिख रही है। विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को सदन में भी घेरा है।

ये भी पढ़ें : उत्तराखण्ड में फिर से गणित बिगाड़ने की फिराक में हरक—विजय

जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी पहले से ही आमजन को परेशान कर रहे थे तो वहीं जमीनों के सर्किल रेट बढ़ाने से आमजन की दिक्कतें और बढ़ गयीं हैं। सरकार ने शराब के दाम कम किये तो रोडवेज बसों का किराया बढ़ा दिया। ऐसे में सीएम रावत कोई ऐसा मुद्दा चाहिये था जो उन्हें बैकफुट की जगह फिर से फ्रंटफुट पर ला दे।

गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बना सीएम त्रिवेंद्र रावत फिर से मैदान में

गैरसैंण में विधानसभा के बजट सत्र में सीएम रावत ने गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा कर दी। इस घोषणा के बाद कांग्रेस जहां सकते हैं वहीं सीएम फिर से मैदान में हैं। राज्य में दस साल तक कांग्रेस की भी सरकार रही है, लेकिन गैरसैंण को लेकर वह इतना बड़ा कदम कभी भी नहीं उठा पायी।

संबंधित खबर : उत्तराखण्ड भाजपा में सब अपने—अपने मालिक

हालांकि उक्रांद स्थानीय दलों तथा संगठनों का कहना है कि सरकार को इसे स्थाई राजधानी बनाना चाहिये था लेकिन सीएम ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाकर कांग्रेस के मुकाबले तो बढ़त पा ही ली है। अब अन्य जो मुद्दे सीएम रावत को परेशान कर रहे हैं, वह सभी मुद्दे फिलहाल पीछे की ओर चले जायेंगे और गैरसैंण के सहारे सीएम फिर से राजनीति के मैदान में जोर आजमाईश करते दिखेंगे।

Next Story

विविध