देशद्रोह का आरोप झेल रहे जेएनयू के छात्र शरजील इमाम जहानाबाद से गिरफ्तार
file photo
जनज्वार। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस ने मंगलवार 28 जनवरी को बिहार के जहानाबाद जिले से गिरफ्तार किया है। इससे तीन दिन पहले शारजील इमाम के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था।
JNU Student Sharjeel Imam has been arrested from Jahanabad,Bihar by Delhi Police. Imam had been booked for sedition by Police. More details awaited. pic.twitter.com/7zFmWFbWIf
— ANI (@ANI) January 28, 2020
जेएनयू से पीएचडी कर रहे शरजील इमाम ने पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एक भाषण के दौरान कुछ ऐसी बातें कहीं जिसके बाद उन्हें बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। शर्जील इमाम उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने शाहीन बाग आंदोलन की नींव रखी। हालांकि शाहीन बाग के आंदोलनकारियों ने शरजील इमाम से किसी तरह का संबंध होने से इनकार किया है।
चालीस मिनट के दिए अपने भाषण में शरजील इमाम ने कई ऐसी बातें कहीं जिसको पुलिस ने देश विरोधी माना। इस मामले में पांच राज्यों में मुकदमा दर्ज हुआ और बिहार पुलिस ने आज जहानाबाद से गिरफ्तार किया। उनकी गिरफ्तारी को लेकर उनकी मां ने मीडिया को बयान जारी कर कहा था कि शरजील की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों को परेशान किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर उनकी गिरफ्तारी का विरोध और समर्थन दोनों चल रहा है।
संबंधित खबर : मध्य प्रदेश में CAA-NRC के विरोध 15,000 दलित-आदिवासियों ने निकाली रैली, वक्ता बोले गोडसे नहीं गांधी की संतानें हैं हम
शरजील इमाम की गिरफ्तारी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है। नीतीश कुमार ने कहा है कि किसी को ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहिए जो देशहित के खिलाफ हो। सीएम नीतीश ने कहा कि शरजील के खिलाफ आरोपों पर कोर्ट फैसला करेगी।