उत्तराखण्ड के पंतनगर नेस्ले प्लांट में मजदूर की दर्दनाक मौत
कंपनी प्रबंधन के मुनाफे की हवस की भेंट चढ़ा एक और मज़दूर, मगर इस मौत का भी हो गया तुरत—फुरत सौदा
रुद्रपुर, जनजवार। नेस्ले इंडिया के पंतनगर प्लांट में कल 31 मई को रात्रि पाली में कार्य के दौरान लगभग 12 बजे एक ठेका मज़दूर राजेन्द्र की लोडिंग के दौरान ट्रक से कुचल कर दर्दनाक मौत हो गई। इससे आक्रोशित मज़दूरों ने जबरदस्त विरोध जताया।
प्रबंधन ने पुलिस से पूरे परिसर को खाली कराकर प्लांट बंद कर दिया। मज़दूर गेट पर धरने पर बैठ गए।
अभी मिली जानकारी के अनुसार आनन-फानन में 6 लाख रुपए मुआवजे पर मृतक मज़दूर का सौदा भी हो गया।
राजेंद्र के साथ काम करने वाले मजदूरों से मिली खबर के अनुसार ट्रक के साथ कोई क्लीनर नहीं था, क्योंकि कंपनी में ट्रक के साथ क्लीनर ले जाने की अनुमति नहीं है। पर्याप्त सुरक्षा के अभाव में लोडिंग मजदूरों को काम करना होता है। ट्रक बैक करने के दौरान ट्रक और दीवार के बीच राजेन्द्र दब कर पिस गया। शुरुआती जांच में मृतक उत्तर प्रदेश के रामपुर का बताया जा रहा है।
कंपनियों में लगातार बढ़ती दुर्घटनाएं और दुखद मौत मुनाफे की अंधी हवस का परिणाम हैं।
आनन फानन में अपनी दबंगई और गुंडागर्दी के लिए ख्यात रुद्रपुर के भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल ने मामले को निपटाकर मामले को रफा दफा करवा दिया।