ओवैसी ने पूछा- उन्नाव में पुलिस के हाथों क़त्ल फैसल का नहीं 'विवेक तिवारी' का हुआ होता तो यूपी के सीएम अबतक क्या करते?'
(असदुद्दीन ओवैसी ने की फैसल हुसैन के लिए न्याय और परिजनों के लिए मुआवजे की मांग)
जनज्वार डेस्क। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सब्जी विक्रेता फैसल हुसैन की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मसले को लेकर एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने योगी सरकार पर हमला बोला है।
ओवैसी ने कहा, 'फैसल की क़त्ल उत्तर प्रदेश सरकार के मुसलमानों से नफ़रत की एक और जीती जागती मिसाल है। अगर उन्नाव में पुलिस के हाथों क़त्ल, फैसल का नहीं बल्कि "विवेक तिवारी" का हुआ होता तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अब तक क्या करते?'
फैसल की क़त्ल उत्तर प्रदेश सरकार के मुसलमानों से नफ़रत की एक और जीती जागती मिसाल है।
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 23, 2021
अगर उन्नाव में पुलिस के हाथों क़त्ल, फैसल का नहीं बल्कि "विवेक तिवारी" का हुआ होता तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अब तक क्या करते? 1/2#फैसल_को_इंसाफ_दो pic.twitter.com/J2Oj2c3YVB
उन्होंने आगे कहा, 'फैसल के परिवार को ₹25 लाख का ex-gratia मिलना चाहिए। फैसल के क़त्ल से ये बात साफ है कि लॉकडाउन में मुसलमान और दलित या तो ग़रीबी से मरेंगे या कोरोना से या फिर पुलिस की मार से। फैसल को इंसाफ दो।'
फैसल के परिवार को ₹25 लाख का ex-gratia मिलना चाहिए।
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 23, 2021
फैसल के क़त्ल से ये बात साफ है कि लॉकडाउन में मुसलमान और दलित या तो ग़रीबी से मरेंगे, या कोरोना से, या फिर पुलिस की मार से। 2/2#फैसल_को_इंसाफ_दो
एआईएमआईएम के प्रवक्ता वारिस पठान ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट में लिखा- 'उत्तर प्रदेश में लाशें लावारिस हालत में गंगा में बह रही हैं, मॉबलंचिंग की दर्जनों घटनाएँ घट चुकी है अब लोग पुलिस उत्पीड़न से मर रहे हैं उत्तर प्रदेश में जंगल राज नहीं तो और क्या है।फैसल को इंसाफ दो।'
उत्तर प्रदेश में लाशें लावारिस हालत में गंगा में बह रही हैं, मॉबलंचिंग की दर्जनों घटनाएँ घट चुकी है अब लोग पुलिस उत्पीड़न से मर रहे हैं उत्तर प्रदेश में जंगल राज नहीं तो और क्या है ! #फैसल_को_इंसाफ_दो
— Waris Pathan (@warispathan) May 22, 2021
वारिस पठान ने दूसरे ट्वीट में लिखा- '17 साल का बच्चा जो सब्ज़ी बेचकर अपना परिवार चला रहा था। उसपर झूठा इल्ज़ाम लगाकर खाकी पहने गुंडों ने इतनी बुरी तरह पीटा की उसकी मौत हो गई। अब इस हत्या पर हमेशा की तरह पुलिस लीपापोती कर रही है। पुलिस कस्टडी में सैकड़ों ऐसी हत्याएं हुई लेकिन इंसाफ कभी नही मिला।'
17 साल का बच्चा जो सब्ज़ी बेचकर अपना परिवार चला रहा था। उसपर झुटा इल्ज़ाम लगाकर खाकी पहने गुंडों ने इतनी बुरी तरह पीटा की उसकी मौत हो गई।
— Waris Pathan (@warispathan) May 22, 2021
अब इस हत्या पर हमेशा की तरह पुलिस लीपापोती कर रही है। पुलिस कस्टडी में सैकड़ों ऐसी हत्याएं हुई लेकिन इंसाफ कभी नही मिला।#फैसल_को_इंसाफ_दो
एक अन्य ट्वीट में पठान ने लिखा- एक 18 वर्षीय सब्जी विक्रेता फैसल इस्लाम यूपी पुलिस द्वारा क्रूरता से मारा गया। उसका गुनाह यह था कि वह लॉक डाउन में सब्जी बेच रहा था। उनकी हत्या में जो भी शामिल हैं उन्हें आईपीसी की धारा 302 के तहत गिरफ्तार करो और यूपी सरकार को फैसल के परिवार को मुआवजा देना चाहिए।
Faisal Islam an 18 year old vegetable seller was brutally killed by UP police. His only offence was selling vegetables during lockdown.
— Waris Pathan (@warispathan) May 22, 2021
Arrest those involved in killing him U/Sec 302 IPC And UP government must pay compensation to FAISAL's family. #फैसल_को_इंसाफ_दो pic.twitter.com/zDrIRLvyti