Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

पीएम मोदी की झूठ बोलने की अदा के हुए सभी कायल, ट्वीटर पर #lielikemodi के बाद ट्रेंड रहा #फेंकू

Janjwar Desk
27 March 2021 5:42 PM IST
पीएम मोदी की झूठ बोलने की अदा के हुए सभी कायल, ट्वीटर पर #lielikemodi के बाद ट्रेंड रहा #फेंकू
x
कल साहेब बांग्लादेश में बोले 20-22 साल की उम्र में बांग्लादेश के लिए आंदोलन किए सत्याग्रह किए जेल भी गए है यह तो मालूम था झूठ बोलने में जुमला बताने में मोदी जी से कोई टक्कर नहीं ले सकता है...

जनज्वार ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल बांग्लादेश यात्रा के बाद शोसल मीडिया पर जमकर चुहलबाजियां की जा रही हैं। कोई उन्हें महाभारत काल से जोड़ रहा है तो कोई नील आर्म स्ट्रांग को चांद पर चाय पिलाते मोदी की तस्वीर शेयर कर रहा है। सोशल साईट्स पर पीएम के झूठ बोलने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

पूर्व सांसद राकेश सचान महात्मा गांधी का डंडा पकड़े एक बालक की फोटो शेयर करते हुए लिखते हैं कि 'यह बच्चा बाल नरेंद्र है जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना सिखा रहा। कल साहेब बांग्लादेश में बोले 20-22 साल की उम्र में बांग्लादेश के लिए आंदोलन किए सत्याग्रह किए जेल भी गए है यह तो मालूम था झूठ बोलने में जुमला बताने में मोदी जी से कोई टक्कर नहीं ले सकता है। हिंदुस्तान देश की भोली-भाली जनता को ही नहीं पड़ोसी देशों की जनता को भी बेवकूफ बनाने में माहिर है।'

यह बच्चा बाल नरेंद्र है जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना सिखा रहा कल साहेब...

Posted by Rakesh Sachan on Saturday, March 27, 2021

ट्वीटर यूजर हितपाल भट्ट मोदी को महाभारत से जोड़ते हुए लिखते हैं #लाइलाईकमोदी क्या अंधभक्त का मोदी ("बाल नरेंद्र") को पता था कि एक टाइम मशीन और महाभारत में भी लड़ाई हुई थी।

फेकू मोदी, अंधभक्त का akh #लाइकमीमोदी #Feku #नरेंद्रमोदी #RipAdmkBjp #नरेंद्रमोदी

आंदोलनजीवी रोहन पाण्डेय लिखते हैं कि 'बाल नरेंद्र TITANIC को बचाने के रास्ते में थे, लेकिन चुनाव की घोषणा बीच में की गई और बाकी इतिहास है ... #Feku #LieLikeModi

जुनैद अहमद मजूमदार लिखते हैं 'बाल नरेन्द्र ने हिटलर के साथ नेताजी का परिचय दिया था .. वह आजाद हिंद बल के पीछे मुख्य ताकत थे .. क्षमा करें मैं यह नहीं कह रहा हूं कि धारणा that ।। #फेकू

# लाइलाईकमोदी


Next Story

विविध