Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

Asaduddin Owaisi News : असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा और कांग्रेस को बताया राम-श्याम की जोड़ी, लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील

Janjwar Desk
1 July 2022 3:06 PM IST
Asaduddin Owaisi News : असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा और कांग्रेस को बताया राम-श्याम की जोड़ी, लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील
x
Asaduddin Owaisi News : असादुद्दीन ओवैसी ने मध्य प्रदेश के भोपाल में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप यह सोच रहे हैं कि कांग्रेस आपका साथ देगी तो याद रखना यह साथ नहीं देगी...

Asaduddin Owaisi News : एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असादुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भाजपा और कांग्रेस को राम और श्याम की जोड़ी बताया है। असादुद्दीन ओवैसी ने मध्य प्रदेश के भोपाल में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप यह सोच रहे हैं कि कांग्रेस आपका साथ देगी तो याद रखना यह साथ नहीं देगी। पूरे मुल्क में भाजपा और कांग्रेस में कोई फर्क नहीं है। ये राम और श्याम की जोड़ी है। ये एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।

कांग्रेस पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस द्वारा उन्हें भाजपा की बी टीम कहे जाने को लेकर कहा कि मैं कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं से पूछता हूं तो जब कमलनाथ मध्य प्रदेश के सीएम थे और कांग्रेस के बीच विधायक पार्टी छोड़कर भाजपा में चले गए, क्या वह ओवैसी के हाथों से गुलाब जामुन खाकर मामा (शिवराज सिंह चौहान) को मुख्यमंत्री बनाएं।

कांग्रेस में मोदी-शाह पर उंगली उठाने की हिम्मत नहीं

साथ ही असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बताओ कमलनाथ तुम्हारी पार्टी के लोग अपना जमीर बेच कर भाजपा में चले गए। तुम्हारे एमएलए ने मध्य प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात किया और भाजपा में चले गए लेकिन कांग्रेस में इतनी हिम्मत नहीं कि वह मोदी-शाह पर उंगली उठा सकें। यह लोग मुझे कहते हैं कि मैं वोट काटने के लिए आया हूं लेकिन मैं वोट काटने के लिए नहीं अपना हक लेने आया हूं।

मेरी गाड़ी पर चल चुकी है 6 गोलियां

बता दें कि मध्य प्रदेश के भोपाल में लोगों को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि 'मैं आपसे अपील कर रहा हूं कि लोकतंत्र को मजबूत कीजिए। नेता बनिए। मेरी जिंदगी या किसी की भी जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है। मेरी गाड़ी पर 6 गोलियां चल चुकी है। मैं मौत से डरता नहीं हूं।'

न कमलनाथ से डरो न मामा से

साथ ही असदुद्दीन ओवैसी ने लोगों से कहा कि ना कमलनाथ से डरो ना ही मामा से क्योंकि मामा तो आजकल बुलडोजर वाले हो गए हैं। उन्हें वह दिन याद नहीं है कि जब ईद के दिन टोपी पहन के आते थे क्योंकि मामा को अब डर लगा रहता है कि होम मिनिस्टर मेरी कुर्सी पर नजर डाले बैठा है।

Next Story

विविध