Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

'सुधर जाओ वर्ना थाने को आग लगा दूंगा...' पश्चिम बंगाल BJP विधायक स्वप्न मजूमदार ने पुलिसकर्मियों को धमकाया

Janjwar Desk
1 Jan 2023 4:28 PM IST
सुधर जाओ वर्ना थाने को आग लगा दूंगा... पश्चिम बंगाल BJP विधायक स्वप्न मजूमदार ने पुलिसकर्मियों को धमकाया
x

पश्चिम बंगाल BJP विधायक स्वप्न मजूमदार ने पुलिसकर्मियों को धमकाया

पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायक स्वप्न मजूमदार ने बनगांव दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के एक थाने को जला देने की धमकी दी है, उनकी यह धमकी सोशल मीडिया पर वायरल है

BJP MLA Swapan Majumdar Controversy : वैसे तो भाजपा के तमाम नेता अपने उटपटांग बयानों के चलते सुर्खियों में रहते ही हैं, अब फिर से एक विधायक स्वप्न मजूमदार चर्चा में हैं। विवाद का कारण है उनके द्वारा पुलिसवालों को दी गयी धमकी। पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायक स्वप्न मजूमदार ने बनगांव दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के एक थाने को जला देने की धमकी दी है, उनकी यह धमकी सोशल मीडिया पर वायरल है।

जानकारी के मुताबिक भाजपा विधायक स्वप्न मजूमदार ने पुलिसकर्मियों को धमकी दी है कि अगर उन्होंने अपना रवैया नहीं बदला तो वह थाने में आग लगा देंगे। भाजपा ने अपने विधायक के इस बयान से पल्ला झाड़ लिया है, जबकि सत्तासीन तृणमूल कांग्रेस ने इसके लिए भाजपा पर हमला बोला है।

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक भाजपा विधायक स्वपन मजूमदार उत्तर 24 परगना जिले के अशोकनगर इलाके में एक रैली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। अपने भाषण में स्वप्न मजूमदार कहते दिख रहे हैं कि स्थानीय पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक (आईसी) और प्रभारी अधिकारी (ओसी) भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करके गलत तरीके से उन्हें गिरफ्तार कर रहे हैं। मजूमदार दावा कर रहे हैं कि पुलिसवाले इस इलाके में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा संचालित गैरकानूनी गतिविधियों की अनुमति दे रहे हैं।

वायरल भाषण में भाजपा विधायक स्वप्न मजूमदार कह रहे हैं, 'अशोकनगर पुलिस थाने के आईसी और ओसी सावधानीपूर्वक सुनिए। अपने इलाके में टीएमसी कार्यकर्ताओं को उत्पात मचाने से रोकिए, बीजेपी कार्यकर्ताओं और आम लोगों को गिरफ्तार करना बंद कीजिए। इलाके में हमारे एक कार्यकर्ता की टीएमसी सदस्यों ने बुरी तरह पिटाई की, लेकिन आपने अभी तक अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया। हम कभी इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर आप अपना रवैया नहीं बदलेंगे तो हमें किसी दिन पुलिस थाने में आग लगानी पड़ेगी।'

बंगाली में दिये गये इस भाषण के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस पर विवाद बढ़ता जा रहा है। पार्टी इस मामले में खुद को पाक साफ दिखाने में लग गयी है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सामिक भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी मजूमदार की टिप्पणियों का समर्थन नहीं करती है, हालांकि इसे ध्यान में रखा जाए कि उन्होंने मजबूरन ऐसे शब्द कहे, क्योंकि जब टीएमसी भाजपा समर्थकों पर हमले करती है तो पुलिस मूक दर्शक बनी रहती है।

वहीं पश्चिम बंगाल के वन मंत्री ज्योतिप्रिया मल्लिक ने कहा कि बीजेपी विधायक ने उस भाषा में बात की, जो भगवा पार्टी के नेताओं की जुबान पर रहती है। भाजपा हमेशा से लूट, आगजनी, तोड़फोड़ में विश्वास करती है और उसके नेता ठगी की भाषा में बात करते हैं। एक विधायक की ऐसी भाषा से हम हैरान नहीं हैं, आने वाले दिनों में इस तरह की अमर्यादित और अभद्र भाषा के लिए जनता उन्हें कड़ी शिकस्त देगी।

Next Story

विविध