Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

BJP की मंशा लोकतंत्र-संविधान को खत्म करने की, वह अपने मकसद में हुई कामयाब तो आने वाली पीढ़ियां नहीं करेंगी हमें माफ : अजय राय

Janjwar Desk
6 Dec 2023 11:26 AM IST
BJP की मंशा लोकतंत्र-संविधान को खत्म करने की, वह अपने मकसद में हुई कामयाब तो आने वाली पीढ़ियां नहीं करेंगी हमें माफ : अजय राय
x
अजय राय कहते हैं, भारतीय जनता पार्टी की मंशा इस देश के लोकतंत्र एवं संविधान को समाप्त करने की है और यदि वह अपने मकसद में कामयाब होती है तो हमारी आने वाली पीढ़ियां हमें कभी माफ नहीं कर पायेंगी....

Lucknow news : कल 5 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी की प्रथम बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय की अध्यक्षता में की गयी। बैठक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव उत्तर प्रदेश के सहप्रभारी तौकीर आलम भी मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत में नवनियुक्त पदाधिकारियों के परिचय के साथ-साथ उनके सुझाव को लिया गया। इसके अलावा बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने एक-एक कर अपने सुझाव प्रस्तुत किये, जिस पर गंभीरतापूर्वक विचार कर अमल करने का आश्वासन दिया गया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनायें देते हुए कहा, मुझे विश्वास ही नहीं बल्कि पूरा यकीन है कि आपको जो जिम्मेदारी सौंपी गई है आप उसे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाते हुए कांग्रेस संगठन को धार देने का काम करेंगे। लोकसभा चुनाव के लिए हमारे पास सिर्फ अब पांच माह का समय शेष रह गया है, ऐसी स्थिति में हम सभी को मिलकर पूरी ताकत के साथ कांग्रेस संगठन से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ते हुए गतिशीलता प्रदान करनी है। कांग्रेस प्रवक्ता और पूर्व राज्य मंत्री डॉ. सीपी राय ने तमाम जानकारियां मीडिया के साथ साझा कीं।

अजय राय ने कहा, हमें इस चुनाव को चुनौती के रूप में स्वीकारते हुए दिन-रात युद्धस्तर पर कार्य करने की आवश्कता है। अभी हाल ही पांच राज्यों के चुनावी नतीजों से हमें हताश होने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि पूरी ताकत के साथ पुनः खड़े होकर होकर सड़कों पर संघर्ष करने की आवश्कता है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की मंशा इस देश के लोकतंत्र एवं संविधान को समाप्त करने की है और यदि वह अपने मकसद में कामयाब होती है तो हमारी आने वाली पीढ़ियां हमें कभी माफ नहीं कर पायेंगी। इसके लिए हमें डटकर पूरी ताकत के साथ सड़कों पर उतरने की आवश्कता है और जहां मेरी आवश्कता होगी वहां मैं रात 12 बजे भी मौजूद मिलूंगा।

बैठक के उपरांत पत्रकार बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि बैठक में हमने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर से एक यात्रा ‘परिवर्तन यात्रा’ निकालने का एजेंडा तैयार किया है, जिसके माध्यम से हम प्रदेश के सभी जनपदों में पांव-पांव गांव-गांव और शहरों में डगर-डगर नगर-नगर पैदल यात्रा कर प्रदेश की जनता को भारतीय जनता पार्टी की नीतियों एवं विचारधारा से अवगत करायेंगे। इस यात्रा में जनपद के पदाधिकारी के साथ समस्त कांग्रेस जन शामिल होंगे और यह यात्रा उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के नैमिषारणय धाम में सम्पन्न होगी।

Next Story

विविध