Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

Gyanvapi Mosque Row : 'ज्ञानवापी मंदिर है तो हिंदुओं को दो जमीन', हिजाब-लाउडस्पीकर पर विवादित भाषण देने वाली रुबीना खानम बड़ा बयान

Janjwar Desk
18 May 2022 1:43 PM IST
Gyanvapi Mosque Row : ज्ञानवापी मंदिर है तो हिंदुओं को दो जमीन, हिजाब-लाउडस्पीकर पर विवादित भाषण देने वाली रुबीना खानम बड़ा बयान
x

Gyanvapi Mosque Row : 'ज्ञानवापी मंदिर है तो हिंदुओं को दो जमीन', हिजाब-लाउडस्पीकर पर विवादित भाषण देने वाली रुबीना खानम बड़ा बयान

Gyanvapi Mosque Row : ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे (Gyanvapi Mosque Row) के मामले में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की नेता रुबीना खानम (Rubina Khanam) ने कहा है कि अगर मंदिर को तोड़कर ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque Row) बनाई गई थी, तो मुस्लिम भाइयों को उस जमीन को हिंदू भाइयों को दे देनी चाहिए...

Gyanvapi Mosque Survey : ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे (Gyanvapi Mosque Row) के मामले में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की नेता रुबीना खानम (Rubina Khanam) का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि अगर मंदिर को तोड़कर ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque Survey) बनाई गई थी, तो मुस्लिम भाइयों को उस जमीन को हिंदू भाइयों को दे देनी चाहिए।

वीडियो के जरिए रुबीना ने दिया बयान

बता दें कि सपा नेत्री ने ये बयान वीडियो जारी करके दिया है। रुबीना खानम ने वीडियो में बताया कि 'मैं मानती हूं इस मामले में हिंदू पक्ष जो दावा कर रहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque Row) वाराणसी (Varanasi) प्राचीन काल में मंदिर था और किसी शासक ने बलपूर्वक इस मंदिर को तोड़कर वहां पर मस्जिद बनाई थी। अगर यह साबित हो जाता है तो हमारे मुस्लिम समाज, धर्म गुरु, उलेमा को जमीन हिंदू पक्ष को वापस दे देनी चाहिए।

हथियाई गई जमीन पर नमाज पढ़ना हराम

साथ ही रुबीना खानम ने कहा कि उलेमा को समझना चाहिए कि किसी भी कब्जा की हुई जमीन पर, किसी भी छीनी हुई जमीन पर बल पूर्वक कब्जा किया गया है तो हमारे इस्लाम में वहां पर नमाज पढ़ना हराम है। यह बात मुस्लिम समाज के लोगों को समझनी चाहिए।

हिजाब प्रकरण पर दिया था विवादित बयान

बता दें कि रुबीना खानम इससे पहले हिजाब प्रकरण (Hijab Row) में बयान देकर रुबीना खानम सुर्खियों में आई थीं। बता दें कि सपा नेत्री रुबीना खानम ने बयान दिया था कि कोई हमारे हिजाब पर हाथ डालेगा तो उसके हाथ काट दिए जाएंगे।

लाउडस्पीकर विवाद पर दे चुकी हैं विवादित बयान

रुबीना ने लाउडस्पीकर (Loudspeaker Row) को लेकर कहा था कि मुसलमान को छेड़ने की कोशिश न करें। ऐसा हुआ तो हम महिलाएं मंदिरों के बाहर बैठकर लाउडस्पीकर पर कुरान का पाठ करेंगी। साथ ही उन्होंने कहा था कि इसका मोर्चा हम महिलाएं संभालेंगी।

Next Story

विविध