Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

Hari Bhushan Thakur : BJP विधायक बोले- दोयम दर्जे के नागरिक बन कर रहें या पाकिस्‍तान जाएं मुसलमान, वोटिंग राइट भी खत्‍म करे सरकार

Janjwar Desk
25 Feb 2022 10:43 AM IST
Hari Bhushan Thakur : BJP विधायक बोले- दोयम दर्जे के नागरिक बन कर रहें या पाकिस्‍तान जाएं मुसलमान, वोटिंग राइट भी खत्‍म करे सरकार
x
Hari Bhushan Thakur: बिहार में बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर (BJP MLA Hari Bhushan Thakur) ने सरकार (Government) से मांग की है कि मुसलमानों (Muslims) से वोट का अधिकार छीन लेना चाहिए।

Hari Bhushan Thakur: बिहार में बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर (BJP MLA Hari Bhushan Thakur) ने सरकार (Government) से मांग की है कि मुसलमानों (Muslims) से वोट का अधिकार छीन लेना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा विधायक हरिशंकर ठाकुर (Hari Bhushan Thakur) का कहना है कि 1947 में धर्म (Religion) के नाम पर देश का बंटवारा हुआ और उन्हें दूसरा देश मिल गया। उन्हें दूसरे देश जाना चाहिए। अगर वे यहां रह रहे हैं तो मैं सरकार से मांग करता हूं कि उनका वोटिंग अधिकार वापस ले लिया जाए।

वे (मुसलमान) भारत में दूसरे दर्जे के नागरिक के रूप में रह सकते हैं। बता दें कि ठाकुर का ये बयान असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल ईमान द्वारा की गई टिप्पणी के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने मांग की थी कि देश में मुसलमानों को उनकी आबादी के आधार पर अधिकार दिया जाना चाहिए। भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि मुसलमान देश में आईएसआई के एजेंडे को चला रहे हैं और वे भारत को इस्लामिक देश बनाने के एजेंडे पर काम कर रहे हैं। हरिशंकर ठाकुर ने इस देश में मुस्लिम अल्पसंख्यक होने से भी इनकार किया और कहा कि संविधान में अल्पसंख्यक जैसा कोई शब्द नहीं है।

बता दें कि अख्तरुल ईमान ने कहा था कि बिहार विधानसभा का सत्र 25 फरवरी से शुरू हो रहा है और सत्र के दौरान उनकी पार्टी का कोई भी विधायक वंदे मातरम नहीं गाएगा। परंपरा के अनुसार, बिहार विधानसभा का सत्र राष्ट्रगान जन गण मन से शुरू होता है और वंदे मातरम के साथ समाप्त होता है।

Next Story

विविध