Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

Jahangirpuri Violence : 'सभी जानते हैं दंगा करने वाले समाज का नाम', बबीता फोगाट के बयान ने खड़ा किया नया विवाद

Janjwar Desk
21 April 2022 1:13 PM IST
Jahangirpuri Violence : सभी जानते हैं दंगा करने वाले समाज का नाम, बबीता फोगाट के बयान ने खड़ा किया नया विवाद
x

'सभी जानते हैं दंगा करने वाले समाज का नाम', बबीता फोगाट के बयान ने खड़ा किया नया विवाद

Jahangirpuri Violence : भारतीय रेसलर और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता बबिता फोगाट ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि हिन्दू समाज कभी भी दंगे नही करता है, दंगे करने वाले समाज का नाम और समाज की पहचान सभी को है...

Jahangirpuri Violence : दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा (Jahangirpuri Violence) की जांच जारी है। अब यह हिंसा (Jahangirpuri Violence) राजनीतिक रंग ले चुकी है। इसको लेकर कई बयान सामने आ चुके हैं। इसी कड़ी में अब भारतीय रेसलर और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने विवादित बयान दिया है। बता दें कि उन्होंने जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence) मामले में ट्वीट कर नया विवाद खड़ा कर दिया है।

हिंदू समाज नहीं करता दंगे

बता दें कि भारतीय रेसलर और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता बबिता फोगाट ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'हिन्दू समाज कभी भी दंगे नही करता है। दंगे करने वाले समाज का नाम और समाज की पहचान सभी को है। तब उमर खालिद, शरजील इमाम, ताहिर हुसैन और अब अंसार, सलीम, इमाम शेख़, दिलशाद, अहीद असलम।'

कांग्रेस करती है आतंकवादियों का बचाव

वहीं एक अन्य ट्वीट में बबिता फोगाट ने कांग्रेस (Congress) पर भी हमला बोला है। बबिता ने ट्वीट करते हुए लिख कि 'बुलडोजर की कार्रवाई पर SC ने रोक लगाई। कांग्रेसी वकील कपिल सिब्बल ने जमीयत उलेमा ए हिंद,बांग्लादेशी घुसपैठियों,हनुमान भक्तों पर गोली चलाने वाले अंसार जैसे लोगों का पक्ष रखा। मैं कांग्रेस से पूछना चाहती हूं कि हमेशा आतंकवादियों का बचाव क्यों करते हो।

आप पर साधा निशाना

बता दें कि इससे पहले बबिता फोगाट ने एक अन्य ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने म आदमी पार्टी (Aam Admi Party) पर आरोप लगाए थे। बबिता फोगाट ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'दिल्ली दंगे 'आम आदमी पार्टी' ने करवाए है।'आप' गुंडों और अपराधियों की पार्टी है। हिंसा करने वाले 'आप पार्टी' के नेता और कार्यकर्ता है। यह बात शाहीन बाग के दंगों में भी साबित हुई और जांच पूरी होने के बाद जहांगीर पुरी दंगों में भी साबित होंगी। जय बजरंग बली।'

हनुमान जन्मोत्सव जुलूस के दौरान हुई थी हिंसा

बता दें कि 16 अप्रैल को दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Jayanti) के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच पथराव, आगजनी और गोलीबारी सहित हिंसक झड़पें हुई थीं। इसमें 8 पुलिसकर्मी और एक स्थानीय निवासी घायल हो गए थे।

Next Story

विविध