Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

कांग्रेस ने PM मोदी से मांगा चीनी सेना के बॉर्डर इलाके में घुसपैठ पर जवाब, पूछा 'चीन के साथ क्या है रिश्ता?'

Janjwar Desk
14 Dec 2022 1:37 PM GMT
कांग्रेस ने PM मोदी से मांगा चीनी सेना के बॉर्डर इलाके में घुसपैठ पर जवाब, पूछा चीन के साथ क्या है रिश्ता?
x

file photo

India-China dispute : प्रधानमंत्री दुनिया के सभी विषयों पर बयान देते हैं, लेकिन भारत चीन सीमा विवाद पर वह चुप्पी साध लेते हैं। हाल में ही अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में हुई कथित घुसपैठ जो नौ दिसंबर को हुई बताई जा रही है, पर भी मोदी सरकार की रहस्यमय चुप्पी बनी हुई है...

India-China dispute : चीन की भारतीय सीमा में अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हुई हालिया घुसपैठ पर कांग्रेस पार्टी ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घेराबंदी करते हुए उनसे इस संवेदनशील मुद्दे पर साफगोई से जवाब मांगा है। कांग्रेस ने चीन के अखबार की "मोदी के गुजरात हारने से होगा हमारा नुकसान" टिप्पणी को सामने रखते हुए मोदी से पूछा है कि "क्या है आपका रिश्ता ?, जवाब दो मोदी।" कांग्रेस के इस दो टूक सवाल से सकपकाई भारतीय जनता पार्टी के सारे प्रवक्ता अपनी पुरानी आदत के अनुसार उल्टे कांग्रेस से ही सवाल करने पर उतारू हो रहे हैं। भाजपाई खेमे की इस प्रतिक्रिया से साफ पता चल रहा है कि कांग्रेस ने भाजपा की किसी दुखती नस पर हाथ रख दिया है, जिस कारण पूरी पार्टी में बौखलाहट मच गई है।

बता दें कि देश की सत्ता संभालने से पहले नरेन्द्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे, तब चुनावी मंच पर तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की भलमनसाहत का उपहास उड़ाते हुए जनता को खुद प्रधानमंत्री बनने के बाद चीन को लाल लाल आंखे दिखाकर डराने के सब्जबाग दिखाया करते थे। इन्हीं चुनावी बोलबचनों की बदौलत सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार अपनी चीन नीति पर कई बार घिर चुकी है।

गलवान घाटी में चीन की अवैध घुसपैठ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जब चर्चित बयान "न तो कोई हमारी सीमा में आया है और न ही कोई घुसपैठ हुई है" आया था तो इसके कुछ ही समय बाद चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश स्थित भारतीय सीमा में चीन द्वारा गांव बसाए जाने की पुष्टि मीडिया रिपोर्ट्स में की गई थी। मीडिया के इस खुलासे के बाद मोदी सरकार असहज हो गई थी। तब से आज तक प्रधानमंत्री दुनिया के सभी विषयों पर बयान देते हैं, लेकिन भारत चीन सीमा विवाद पर वह चुप्पी साध लेते हैं। हाल में ही अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में हुई कथित घुसपैठ जो नौ दिसंबर को हुई बताई जा रही है, पर भी मोदी सरकार की रहस्यमय चुप्पी बनी हुई है।

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में सीमा पर चल रहे चीन के साथ हुए विवाद के बाद अब कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस ने पीएम मोदी से साफ और ऐलानिया तौर पर कहा है कि वह चीन के साथ अपने रिश्तों को परिभाषित करें। कांग्रेस पार्टी ने एक ग्राफिक ट्वीट किया, जिसमें लिखा है कि "चीन सरकार द्वारा संचालित अखबार ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि, "गुजरात में मोदी की हार से चीन में नकारात्मक असर पड़ेगा।" कांग्रेस के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल के इस ट्वीट में पार्टी ने हैशटैग लिखा है, (#JawabDoModi) जवाब दो मोदी। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने सीधे पीएम मोदी से सवाल किया है कि "आपका चीन के साथ क्या रिश्ता है?"

यहां गौर करने वाली बात यह है कि नौ दिसंबर की अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प का यह मामला सार्वजनिक डोमेन में आने के बाद अधिकृत तौर पर भारत सरकार ने बताया कि चीन की इस घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सैनिकों ने दृढ़ता से जवाब दिया है। इस मामले के सामने आने के बाद भारतीय वायु सेना को भी काम पर लगा दिया गया था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में किसी भी सैनिक की मृत्यु से इनकार करते हुए कहा था कि किसी भी भारतीय सैनिक को गंभीर चोट नहीं आई है।

लेकिन कांग्रेस मोदी सरकार के पिछले बयान की वजह से इस बयान से नाइत्तफाकी रखते हुए पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही है। कांग्रेस का कहना है कि सरकार सच छुपा रही है। कांग्रेस राजनाथ सिंह द्वारा संसद में दी गई जानकारी को अधूरा है और कहा कि चीन हमारी सीमा में घुस आया और मोदी सरकार चुपचाप बैठी हुई है।

कांग्रेस द्वारा संसद में खुलेआम लगाए गए इन आरोपों पर दूसरी विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने भी साथ दिया जिसमें कम्युनिस्ट पार्टी, शिवसेना, राष्ट्रीय जनता दल और समाजवादी पार्टी शामिल रहे। सभी ने इस मुद्दे को लेकर सदन से वाकआउट कर दिया। विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा से बुधवार 14 दिसंबर को दोबारा वाकआउट कर दिया।

Next Story

विविध