Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

मोदी नीतीश को बेटा बेटी नहीं हुआ तो हम क्या करें, परिवारवाद के बयान पर लालू यादव का बड़ा हमला

Janjwar Desk
11 Feb 2022 6:27 PM IST
मोदी नीतीश को बेटा बेटी नहीं हुआ तो हम क्या करें, परिवारवाद के बयान पर लालू यादव का बड़ा हमला
x
Lalu Prasad Yadav News: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री द्वारा नीतीश कुमार के समाजवादी होने पर तंज किया है. लालू ने कहा है कि नीतीश कुमार का बेटा राजनीति में आना नहीं चाहता है, इसलिए नीतीश कुमार बेटे को राजनीति में नहीं ला पाये.

Lalu Prasad Yadav News: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री द्वारा नीतीश कुमार के समाजवादी होने पर तंज किया है. लालू ने कहा है कि नीतीश कुमार का बेटा राजनीति में आना नहीं चाहता है, इसलिए नीतीश कुमार बेटे को राजनीति में नहीं ला पाये. लालू ने कहा कि नीतीश कुमार को बेटा है, लेकिन मोदी जी को तो वो भी नहीं है. मोदी को तो कोई बच्चा ही नहीं है. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि इन लोगों को बाल बच्चा दे. वो राजनीति में आये. लालू ने कहा कि जिनका परिवार ही नहीं है वो परिवारवाद क्या करेंगे. लालू यादव ने कहा कि पीएम मोदी को बेटा-बेटी नहीं है, तो हमलोग क्या करें. इधर, तेजस्वी और अखिलेश बढ़ रहे हैं, इसलिए मोदी जी को दर्द हो रहा है.

समाजवाद को लेकर प्रधानमंत्री के बयान पर राजद लगातार हमलावर है. कल तेजस्वी ने भी इसको लेकर बयान दिया था. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को समाजवादी कहने पर कहा कि कौन झूठ बोल रहा है कौन सा सब जानता है पहले प्रधानमंत्री यह बताएं कि उन्होंने ही कहा था कि जदयू दमनकारी पार्टी है. नीतीश कुमार ने कहा था कि भाजपा बड़का झूठा पार्टी है. पहले वाले मोदी या अभी वाले मोदी, कौन सही है पहले वाले नीतीश कुमार या अभी वाले नीतीश कौन सही है. पहले इसका फैसला करें.

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद शुक्रवार को लालू यादव और तेजस्वी यादव ने पटना में राजद के तमाम वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने एमएलसी चुनाव को लेकर पटना सीट के उम्मीदवार का एलान किया है. पटना सीट से कार्तिकेय सिंह उर्फ़ कार्तिक मास्टर को राजद ने अपना उम्मीदवार बनाया है. वैसे सभी सीटों पर उम्मीदवारों का एलान 13 फरवरी को किया जायेगा.

इससे पहले आरजेडी प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह और भाई वीरेंद्र के बाद वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने सीएम नीतीश कुमार पर तीखा हमला किया. शिवानंद तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार को अपने बेटे का एहसानमंद होना चाहिए कि वह परिवारवाद से बच गए. शिवानंद तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार के परिवार में कौन है. अकेला बैठा है, दुर्भाग्य है कि पत्नी नहीं है.

दरअसल यूपी विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बुधवार 9 फ़रवरी को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने एक इंटरव्यू में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सच्चा समाजवादी नेता बताया. साथ ही परिवाद पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार के परिवार का कोई है क्या राजनीति में. राममनोहर लोहिया और जार्ज फर्नांडिस ने कभी भी परिजनों को राजनीति में लाने की कोशिश नहीं की.

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध