बांग्लादेश की आजादी में सत्याग्रह और जेल जाने की बात कहने पर जनता ने कहा सदी के सबसे बड़े झूठे मोदी #lielikemodi
जनज्वार ब्यूरो, नई दिल्ली। भारतीय पीएम नरेंद्र दामोदर दास मोदी कल बांग्लादेश के दौरे पर थे। बांग्लादेश में पीएम द्वारा दिये गये भाषण को लेकर सोशल मीडिया के समाज मे उथल-पुथल और कौतूहल बन गया है। सोशल मीडिया पर 'मोदी झूठे हैं' कि बाढ़ आ गई। देखते ही देखते ट्विटर में #lielike modi टॉप ट्रेंड करने लगा।
दरअसल नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की धरती से एक बयान दिया था। वह ये कि बांग्लादेश की आजादी के लिए उन्होंने सत्याग्रह किया था। इसके लिए वह जेल भी गए थे। बता दें कि बांग्लादेश पाकिस्तान के अधीन था। 26 मार्च 1971 को बांग्लादेश आजाद हुआ था। मोदी उस वक्त 20-22 साल के थे और सत्याग्रह किया था, बांग्लादेश की आजादी के लिए। इसके लिए वह जेल तक गए।
बांग्लादेश के मेरे भाइयों और बहनों को, यहां की नौजवान पीढ़ी को मैं एक और बात बहुत गर्व से याद दिलाना चाहता हूं।
— PMO India (@PMOIndia) March 26, 2021
बांग्लादेश की आजादी के लिए संघर्ष में शामिल होना, मेरे जीवन के भी पहले आंदोलनों में से एक था: PM @narendramodi
वरिष्ठ पत्रकार शंभूनाथ शुक्ला लिखते हैं 'प्रधानमंत्री जी के बोलने का अंदाज़ बेहद शानदार और जानदार है। ढाका में उनके भाषण पर ख़ूब तालियाँ बजीं। वहाँ की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना वाज़ेद भी उनके इस अंदाज़ से प्रभावित हुईं। लेकिन मैं उन्हें राय दूँगा कि भाषण जिस किसी से भी लिखवाते हों उसे तत्काल हटा दें। क्योंकि भाषण लिखने वाले का इतिहास व भूगोल का ज्ञान अधकचरा है। साथ ही ज़्यादा न बहका करें। अपनी बात संयत ढंग से रखें। आपने बांग्ला देश को इस काल में कोविड वैक्सीन दी, यह बात मंच से नहीं कहनी थी। मोदी जी को अटल जी की एक अदा सीखनी चाहिए और वह है विनम्र बने रहने की। सबको पता है कि आप भारत के प्रधानमंत्री हैं, सक्षम हैं। पड़ोसी और छोटे देशों की मदद कर सकते हैं। किंतु मदद का गाना गाने से आदमी सब किया-धरा पानी कर लेता है।'
प्रधानमंत्री जी के बोलने का अंदाज़ बेहद शानदार और जानदार है। ढाका में उनके भाषण पर ख़ूब तालियाँ बजीं। वहाँ की...
Posted by शंभूनाथ शुक्ल on Friday, March 26, 2021
युवा हल्ला बोल के संस्थापक अनुपम मोदी के इस बयान पर ट्वीट करते हैं 'द ब्लफमास्टर सिर्फ बांग्लादेश के लिए नहीं लड़े, उन्होंने बिग बैंग में भी भाग लिया। क्योंकि कोई रास्ता नहीं है कि ब्रह्मांड उनके प्रयासों के बिना बन सकता है!
The Bluffmaster didn't just fight for Bangladesh, he even participated in the Big Bang. Because there is no way the universe could form without his efforts!#LieLikeModi
— अनुपम | Anupam (@AnupamConnects) March 26, 2021
गौरव पांधी ट्वीट करते हैं 'बांग्लादेश के लिए स्ट्रगल किया, 1987 में ईमेल पर —Sent pics, नाली गैस का उपयोग करके चाय बनाये, इंटायर पॉलिटिकल साइंस, 21 दिनों में कोरोना को खत्म करें, 20 लाख करोड़ कोविद पैकेज, 2 करोड़ नौकरियां / सालाना
हर खाते में 15 लाख, चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा नहीं किया। मोदी सबसे बड़ा lier #lielikemodi'
15 Lakh in Bank Account
— 🔥🔥 मिस्टर ख़ान 🔥🔥 (@Khan____INC) March 26, 2021
₹30 ltr petrol
Black money
100 Smart cities
Bullet train
2 Crore jobs
Protection of farmer's life
Protection of daughters honor
Talk of removing corruption and unemployment
Identity of the most false person of the century 👉 मोदी#LieLikeModi pic.twitter.com/hLTOHVnEYH
एक अन्य यूजर खान लिखते हैं कि 'बैंक खाते में 15 लाख, ₹ 30 लीटर पेट्रोल, काला धन, 100 स्मार्ट सिटी, बुलेट ट्रेन, 2 करोड़ की नौकरी, किसान के जीवन की सुरक्षा, बेटियों के सम्मान की रक्षा, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को दूर करने की बात कही, सदी के सबसे झूठे व्यक्ति की पहचान of मोदी