सचिन पायलट के क्षेत्र में इलाज की असलियत लिखने वाले पत्रकार पर राजस्थान पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
जनज्वार। सत्ता में चाहे कोई पार्टी बैठी हो, सबका चरित्र एक सा होता है। यह साबित होता है राजस्थान में मात्र फेसबुक पर एक टिप्पणी लिखने पर पत्रकार को थाने में बुला लेने वाले मामले से। राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में है, मगर सत्ता का चरित्र भाजपा से अलग नहीं है।
एक अखबार 'दैनिक पक्षी का संदेश' के पत्रकार नासिर खान ने सोशल मीडिया पर 7 मई को सचिन पायलट के विधानसभा क्षेत्र टोंक के सरकारी अस्पताल की अव्यस्थाओं को लेकर फेसबुक पोस्ट लिखी थी। उसी रात को उन्हें थाने बुला लिया गया और शांति भंग के आरोप में धाना 151 में मामला दर्ज करने की धमकी दी गयी।
इस मामले में टोंक पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने मीडिया में बयान दिया कि आरोपी नासिर खान खुद को पत्रकार बताता है, लेकिन वास्तव में वह एक टैक्सी चालक है और उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि है। खान को गिरफ्तार कर लिया गया और सीआरपीसी की धारा 151 के तहत केवल प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के बाद उसे रिहा कर दिया गया। उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
गौरतलब है नासिर खान ने अपनी फेसबुक पोस्टों के माध्यम से स्थानीय प्रशासन पर कोविड-19 की स्थिति से निपटने में कुप्रबंधन का आरोप लगाया था और स्थानीय विधायक सचिन पायलट की अनुपस्थिति के बारे में भी जानकारी दी थी।
पत्रकार अवधेश पारिक साथी पत्रकार नासिर खान पर पुलिसिया कार्रवाई के बारे में कहते हैं, 'नासिर खान टोंक जिले से एक दैनिक अखबार के रिपोर्टर हैं और सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी आवाज़ उठाते हैं। 7 मई को इन्होंने पायलट साब के विधानसभा क्षेत्र के सरकारी अस्पताल की अव्यस्थाओं को लेकर फेसबुक पोस्ट लिखा, रात को थाने बुला लिया गया और शांति भंग के आरोप में 151 में मामला दर्ज करने का कहा। बाद में माफीनामे के साथ जमानत मिली।'
अवधेश आगे कहते हैं, 'मैंने नासिर से बात की तो उन्होंने सबसे पहले कहा मैंने जो देखा वही लिखा, आज मेरे साथ ये हुआ है कल आप भी हो सकते हो अस्पताल के बारे में लिखना शायद ऊपर बैठे लोगों को खटक गया क्योंकि मामला सचिन पायलट के विधानसभा क्षेत्र का है। नासिर को एक शिकायत यह भी है कि आज मेरे साथ जो हुआ उस पर तथाकथित बड़के पत्रकारों ने चुप्पी साध ली, बस एक अंग्रेजी अखबार ने कोने में छोटी सी उस खबर को जगह दी। एक रिपोर्टर के अस्पताल के बारे में लिखने पर शांति भंग कैसे होती है ये अब सचिन पायलट या सूबे के मुख्यमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हमें बता दें।'
नासिर खान द्वारा लिखे गये माफीनामे पर अवधेश का कहना है, 'माफीनामा पढ़िए कितना रोचक है, इस पर नासिर ने मुझे बताया कि वो भी वहां जबरदस्ती उनसे लिखवाया गया, माने शब्द उनके थे लिखा नासिर ने।'
नासिर ने बाद में जो माफीनामा लिखा है, उसमें लिखा है, 'पोस्ट के जरिए रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कमी को रेखांकित करना मेरी गलती था। मुझे दिखाई देने वाले बुरे सपनों के कारण मैंने ऐसा लिखा था। टोंक जिले में पुलिस और स्थानीय प्रशासन बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और हमारे पास स्थानीय अस्पताल में स्वास्थ्य संबंधी सभी आवश्यक संसाधन मौजूद हैं। मेरे द्वारा पूर्व में इस मामले में की गयी पोस्टों के लिए क्षमाप्रार्थी हूं।'