Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

Samajwadi Party Protest : लखनऊ में सपा के प्रदर्शन के चलते कई विधायक हाउस अरेस्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

Janjwar Desk
14 Sep 2022 7:07 AM GMT
Samajwadi Party Protest : लखनऊ में सपा के प्रदर्शन के चलते कई विधायक हाउस अरेस्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा
x

Samajwadi Party Protest : लखनऊ में सपा के प्रदर्शन के चलते कई विधायक हाउस अरेस्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

Samajwadi Party Protest : विधानसभा में होने वाले प्रदर्शन को लेकर समाजवादी पार्टी के कई नेता पार्टी कार्यालय पहुंचे हैं।,सपा विधायक दल के मुख्य सचेतक डॉ. मनोज पांडे ने कल प्रेस वार्ता कर धरना प्रदर्शन की जानकारी दी थी...

Samajwadi Party Protest : यूपी की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी द्वारा विधानसभा के बाहर भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन करने से पहले उनके नेताओं को हाउस अरेस्ट किये जाने की सूचना मिल रही है। आज विधानसभा में होने वाले प्रदर्शन को लेकर समाजवादी पार्टी के कई नेता पार्टी कार्यालय पहुंचे हैं। सपा विधायक दल के मुख्य सचेतक डॉ. मनोज पांडे ने कल प्रेस वार्ता कर धरना प्रदर्शन की जानकारी दी थी।

इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंच गए हैं। यहां पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात है। उधर, धरना के लिए विधानभवन पहुंचे सपा विधायकों को वापस कर दिया गया है और धरनास्थल चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास पुलिसकर्मी तैनात हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने आम आदमी के मुद्दों पर धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। बुधवार को विधानसभा स्थित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास सुबह 11 बजे से प्रदर्शन करने की तैयारी थी। लेकिन इससे पहले ही सपा विधायकों को नजरबंद कर दिया गया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के घर और कार्यालय के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। सपा कार्यालय की तरफ आने वाले दोनों रास्तों को भी बंद कर दिया गया है।

समाजवादी पार्टी विधायक रविदास मेहरोत्रा के निवास के बाहर भी पुलिस फोर्स तैनात है। सपा विधायक ने वीडियो जारी करते हुए कहा, 'समाजवादी पार्टी ने आज विधानसभा पर धरना का कार्यक्रम तय किया था। ये धरना शांतिपूर्ण धरना था, मगर प्रदेश सरकार तानाशाही से इस धरने को दबाने का काम कर रही है।'

सपा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया, 'लोकतंत्र की हत्या करना बंद करे सरकार! आज विधानसभा में जनहित के मुद्दों को उठाने के लिए धरना देने जा रहे सपा विधायकों को पुलिस ने पहले घरों से नहीं निकलने दिया। अब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ 'मीडिया' के बंधुओं को सपा विधायकों से बात भी नहीं करने दे रही पुलिस। घोर निंदनीय!'

लखनऊ सपा विधायक रविदास महरोत्रा के घर के बाहर भी पुलिस तैनात की गई है। सपा विधायक रविदास मल्होत्रा ने कहा कि सपा ने विधानभवन में धरना करने की घोषणा की थी पर सरकार हमारी आवाज को दबाने के लिए पुलिस का इस्तेमाल कर रही है। पुलिसकर्मी बीती रात से ही मेरे घर के बाहर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें मीडिया से बात करने से भी रोका गया।

समाजवादी पार्टी का यह धरना प्रदर्शन सरकार की नीतियों के खिलाफ है। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर भारी तादात में पुलिस बल की तैनाती की गई है, जिससे कि समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता विधानसभा की तरफ न जा पाएं। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर पीयूष मोडिया ने साफ तौर पर कहा है कि किसी भी कीमत पर विधानसभा में धरना प्रदर्शन नहीं होने दिया

Next Story

विविध