Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

Satyapal Malik News : PM के दोस्त अडानी के कारण लागू नहीं हो रही MSP, सत्यपाल मलिक ने साधा निशाना

Janjwar Desk
22 Aug 2022 2:44 PM GMT
Bharat Jodo Yatra : सत्यपाल मलिक ने की राहुल गांधी की तारीफ, बोले - भारत जोड़ों यात्रा से देश को बहुत उम्मीद
x

Bharat Jodo Yatra : सत्यपाल मलिक ने की राहुल गांधी की तारीफ, बोले - भारत जोड़ों यात्रा से देश को बहुत उम्मीद

Satyapal Malik News : मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक ने कहा कि जब जब एमएसपी लागू नहीं होगा और इस पर सरकारी कानून नहीं बनेगा तब तक किसानों की सरकार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी...

Satyapal Malik News : मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक ने बीते रविवार को कहा कि जब जब एमएसपी लागू नहीं होगा और इस पर सरकारी कानून नहीं बनेगा तब तक किसानों की सरकार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने अपनी ही नरेंद्र मोदी सरकार को सीधे निशाने पर लिया और कहा कि एमएसपी लागू नहीं करने के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दोस्त अडानी है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में अडानी एशिया का सबसे अमीर आदमी बन गया है। इसके इशारे पर ही सरकार कार्य कर रही है।

किसानों से सस्ते दामों पर अनाज खरीद कर अडानी के गोदामों में भरा जाता है

नूंह जिला के इंडरी ब्लाक के गांव किरा की शहीद वीर भगत सिंह गोशाला में राधा-कृष्ण मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर गर्वनर सतपाल मलिक लोगों को संबोधित कर रहे थे। सत्यपाल मलिक ने अपने चिर परिचित अंदाज में किसानों के पक्ष में सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि अड़ानी से अपने गोदामों की शुरुआत पानीपत में अनाज का गोदाम बनाकर कर दी है। जहां पर किसानों से सस्ते दामों पर अनाज को खरीदकर भरा जा रहा है।

700 किसान मर गए लेकिन शोक संदेश नहीं दिया

सतपाल मलिक ने कहा, 'जब कोई कुतिया भी मरती है तो शोक संदेश जाता है। 700 किसान मर गए लेकिन किसी के लिए शोक संदेश नहीं दिया। मैं पीएम से मिलने गया और कहा कि कुछ ले देकर किसानों का मामला निपटाएं। उन्होंने कहा खुद चले जाएंगे। मैंने कहा आप हल्के में ले रहे हैं। आप नहीं जानते ये किसान हैं, ऐसे ही नहीं जाने वाले। ये तब जाएंगे, जब आप चले जाएंगे। उन्होंने मेरी बात हल्के में ली और बाद वह समझे। माफी भी मांगी और कृषि कानून वापस भी लिए।'

किसान लड़ेगा और एमएसपी लेकर रहेगा

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि 'जब तक एमएसपी लागू न हो, कानूनी दर्जा न मिले तब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी। अभी अगर एमएसपी को लागू नहीं किया तो मैं यहां से कहना चाहता हूं कि दुबारा लड़ाई होगी। जोरदार लड़ाई होगी। देश के किसानों को आप हरा नहीं सकते। उसके यहां ईडी नहीं भेज सकते, इनकम टैक्स नहीं भेज सकते फिर कैसे डराओगे। किसान लड़ेगा और एमएसपी लेकर रहेगा।'

पीएम के दोस्त अडानी के कारण नहीं हो रही एमएसपी लागू

पीएम नरेंद्र मोदी को और गौतम अडानी को अपने निशाने पर लेते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा कि 'एमएसपी लागू न होने के पीछे कारण है पीएम का एक दोस्त, जिसका नाम है अडानी। वह एशिया का सबसे बड़ा ईमानदार आदमी हो गया है पांच साल में। मैं मेघालय से आता हूं तो गुवाहाटी हवाई अड्डे पर आना पड़ता है। मुझे यहां एक लड़की हाथ में गुलदस्ता पकड़े मिली। जब मैंने उससे पूछा तो उसने बताया कि वह अडानी की तरफ से आई है। मैंने पूछा इसका क्या मतलब है तो उसने बताया कि यह एयरपोर्ट अडानी को दे दिया गया है। अडानी को हवाई अड्डे, बंदरगाह, प्रमुख योजनाएं दी गई हैं...एक तरह से देश को बेचने की तैयारी है, लेकिन हम ऐसा न होने देंगे।'

Next Story

विविध