Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

TMC News: केंद्रीय मंत्री के काफिले पर हमला, TMC कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे, फेंके बम

Janjwar Desk
3 Nov 2022 10:21 PM IST
TMC News: केंद्रीय मंत्री के काफिले पर हमला, TMC कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे, फेंके बम
x

TMC News: केंद्रीय मंत्री के काफिले पर हमला, TMC कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे, फेंके बम

TMC News: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार के सिताई में केंद्रीय मंत्री निशित प्रमाणिक के काफिले पर आज गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बम फेंक दिया और काले झंडे दिखाए. इसके बाद आक्रोशित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी टीएमसी कार्यकर्ताओं से भिड़ गए.

TMC News: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार के सिताई में केंद्रीय मंत्री निशित प्रमाणिक के काफिले पर आज गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बम फेंक दिया और काले झंडे दिखाए. इसके बाद आक्रोशित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी टीएमसी कार्यकर्ताओं से भिड़ गए. घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है. अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. बताया जा रहा है कि सिताई में निशित प्रमाणिक पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने जा रहे थे.

जानकारी के अनुसार सिताई में केंद्रीय मंत्री का जैसे ही काफिला पहुंचा, टीएमसी कार्यकर्ताओं ने विरोध जताना शुरू कर दिया. टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हाथों मे काला झंडा लेकर केंद्रीय मंत्री का विरोध जताया. इसके बाद कथित तौर पर उनके काफिले के आगे बम फेंक दिया. हालांकि, इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है.

वहीं, इस पूरे हंगामे के कई वीडियो क्लिप सामने आए हैं. एक वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग एक सड़क पर जमा है. वहीं कुछ लोग इसी सड़क पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. वीडियो में कुछ लोग कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि इनको पकड़ो-पकड़ो वहीं, आगे जा रहे लोग भागते हुए नजर आते हैं. वहीं, एक दूसरे वीडियो में एक गाड़ी से कुछ लोग जाते हुए दिखाई देते हैं. संभवत: यह वाहन मंत्री के काफिला का हिस्सा था.

काफिले पर बम फेंकने की घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. खबर है कि घटना के बाद टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर तत्काल स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची है. अभी स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन इलाके में तनाव व्याप्त है.

बता दें कि बीते साल केंद्रीय कैबिनेट के विस्तार में कई युवा चेहरों ने इसमें जगह बनाई थी. इन्हीं में से एक निशित प्रमाणिक भी थे. भाजपा नेताओं का कहना था कि उस समय वह सिर्फ 35 साल के थे. कई नेता उन्हें कैबिनेट में सबसे कम उम्र का मंत्री भी बताते हैं. वर्ष 2019 में वह भाजपा में शामिल हुए थे. उत्तर बंगाल में भाजपा को मजबूत करने में निशित का प्रमुख योगदान रहा है.

Next Story

विविध