Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

UP Election 2022 : अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना, बोले- डबल इंजन की सरकार में महंगाई और भ्रष्टाचार भी हुआ डबल

Janjwar Desk
23 Feb 2022 9:13 AM GMT
Agnipath Scheme Protest : युवाओं में असुरक्षा का भाव देश के लिए घातक, अग्निपथ योजना को लेकर अखिलेश यादव का केंद्र पर हमला
x

Agnipath Scheme Protest : युवाओं में असुरक्षा का भाव देश के लिए घातक, अग्निपथ योजना को लेकर अखिलेश यादव का केंद्र पर हमला

UP Election 2022 : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज बुधवार को बहराइच में जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है, अखिलेश यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में किसानों की आय दुगनी नहीं बल्कि महंगाई व भ्रष्टाचार डबल हुआ है...

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के चौथे चरण की वोटिंग जारी है, वहीं दूसरी तरफ पांचवें चरण के लिए चुनाव (UP Election 2022) प्रचार भी तेज हो गया है। इस क्रम में समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज बहराइच (Bahraich) में पांचवें चरण का चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज बुधवार 23 फरवरी को बहराइच में जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा कि 'डबल इंजन की सरकार में किसानों की आय दुगनी नहीं बल्कि महंगाई व भ्रष्टाचार डबल हुआ है।' साथ ही अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का नाम लिए बिना उन्हें हिटलर करार दिया और कहा कि 'हिटलर के जमाने में केवल एक प्रोपोगंडा मंत्री था। यहां तो पूरी की पूरी सरकार झूठ बोल रही है।' वादों की झड़ी लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बहराइच जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी उम्मीदवारों के लिए जनता से समर्थन मांगा है।

अखिलेश यादव सीएम योगी पर हुए हमलावर

बता दें कि शहर के गेंदघर मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर भी जमकर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि 'हमने सुरक्षा के लिए 100 नंबर डायल की गाड़ी पुलिस को दी लेकिन बाबा मुख्यमंत्री ने उसे 112 बनाकर कबाड़ कर दिया। पुलिस भी गड़बड़ा गई।' साथ ही अखिलेश यादव ने मेडिकल कॉलेज बनाने तथा 108 एंबुलेंस सेवा की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार बनने पर संख्या दोगुना करेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि 'प्रदेश में 11 लाख पद खाली हैं। सरकार बनते ही फौज और पुलिस नौकरियों में भर्ती शुरू कराई जाएगी। जरूरत पड़ी तो उम्र में भी छूट मिलेगी।' इसके साथ ही अपने संबोधन में अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी का वादा करने वालों ने धान की खरीद में लूट की है।

पेट्रोल के महंगे दामों पर सरकार को घेरा

इसी के साथ समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कई मुद्दों पर बीजेपी (BJP) को गहरा है। अखिलेश यादव ने कहा कि खाद्य की प्रति बोरी में 5 किलो चोरी की। बीजेपी ने कहा था कि हवाई चप्पल वाले हवाई जहाज में चलेंगे लेकिन गरीब की गाड़ी और मोटरसाइकिल, डीजल, पेट्रोल महंगा कर दिया। बीजेपी सत्ता में दोबारा आई तो पेट्रोल 200 रुपए प्रति लीटर बिकेगा। साथ ही अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि हवाई अड्डा, हवाई जहाज, पानी का जहाज, बंदरगाह, रेलवे गाड़ी व रेलवे स्टेशन, सरकार की कंपनियां व आपके पैसे से बनी सरकारी कंपनियां बेच ली। साथ ही अखिलेश यादव ने ना रहेगा बांस कहावत का सहारा लेते हुए कहा कि 'जब सरकार तंत्र ही नहीं रहेगा तो सरकारी नौकरी कहां से मिलेगी।'

Next Story

विविध