Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

UP Election 2022 : EC से PMO की बातचीत पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा चुनाव निष्पक्ष कैसे होंगे

Janjwar Desk
17 Dec 2021 12:38 PM GMT
कांग्रेस में भी टिकट बंटवारे को लेकर कई अहम बैठकों के बाद आधे से अधिक नामों पर सहमति बन चुकी है
x

(कांग्रेस कल उम्मीदवारों के नामों की करेगी घोषणा

UP Election 2022 : मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुशील चंद्रा और दो चुनाव आयुक्तों राजीव कुमार, अनूप चंद्र पांडेय की पीएमओ से बातचीत को लेकर आई मीडिया रिपोर्ट के बाद कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं और पूछा है कि चुनाव के निष्पक्ष होने की उम्मीद कैसे की जा सकती है...

UP Election 2022 : मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुशील चंद्रा और दो चुनाव आयुक्तों राजीव कुमार, अनूप चंद्र पांडेय की पीएमओ से बातचीत को लेकर आई मीडिया रिपोर्ट के बाद कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं और पूछा है कि चुनाव के निष्पक्ष होने की उम्मीद कैसे की जा सकती है। इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार चुनाव आयोग के इन अधिकारियों ने गुरुवार 16 नवंबर को पीएमओ से ऑनलाइन बातचीत की थी।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने उठाया सवाल

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए पूछा कि 'वे (पीएमओ) इस तरह नहीं कह सकते हैं। चुनाव आयोग के निष्पक्ष रहने की उम्मीद की जाती है। ना केवल उम्मीद की जाती है, बल्कि यह एक स्वतंत्र निकाय है। वे चुनाव आयोग को कैसे बुला सकते हैं। तब हम कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि चुनाव निष्पक्ष होंगे। पांच राज्यों में चुनाव होने हैं। हम कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि हमें आने वाले चुनावों में न्याय मिलेगा।'

रणदीप सुरजेवाला ने लगाया आरोप

कांग्रेस पार्टी के महासचिव और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि सरकार चुनाव आयोग को अधीनस्थ उपकरण की तरह इस्तेमाल कर रही है। रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि सरकार देश में संस्थानों को नष्ट करने के लिए नए में नए स्तर पर आ गई है। सुरजेवाला ने उन रिपोर्टों का हवाला देते हुए कि कानून मंत्रालय के एक अधिकारी ने प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के साथ बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयोग की उपस्थिति की मांग की थी। कांग्रेस नेता ने कहा कि यह 'स्वतंत्र भारत में कभी नहीं सुना गया था।'गोपनीय चीज बाहर आ गई है। जिस बात की अब तक कानाफूसी थी अब तथ्य है। पीएमओ की ओर से चुनाव आयोग को बुलाया जाना स्वतंत्र भारत में अनसुना था। चुनाव आयोग के साथ अधीनस्थ उपकरण जैसा व्यवहार करना मोदी सरकार के हर संस्थान को नष्ट करने के रिकॉर्ड में नया निचला स्तर है।'

मुख्य निवार्चन आयुक्त एस. वाई. कुरैशी ने ये कहा

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्य निवार्चन आयुक्त एस. वाई. कुरैशी ने कहा कि यह 'बिल्कुल ही स्तब्ध कर देने वाला है।' मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कानून मंत्रालय के अधिकारयों के अलावा आयोग के वरिष्ठ अधिकारी औपचारिक बैठक में शरीक हुए। कानून मंत्रालय में विधायी विभाग निर्वाचन आयोग से जुड़े विषयों के लिए नोडल एजेंसी है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध