Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

UP TET 2021 : नोएडा एग्जाम सेंटर पर नहीं मिली एंट्री तो कैंडिडेट्स ने मचाया हंगामा

Janjwar Desk
23 Jan 2022 1:25 PM IST
UP TET 2021 : नोएडा एग्जाम सेंटर पर नहीं मिली एंट्री तो कैंडिडेट्स ने मचाया हंगामा
x

नोएडा एग्जाम सेंटर के अंदर एंट्री नहीं मिलने पर कैंडिडेट्स ने हंगामा मचाया।UP TET 2021

UP TET 2021 : परीक्षा देने पहुंचे कैंडिडेट्स ने दावा किया है कि उन्हें नोएडा में सेक्शन 30 डीपीएस- परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी गई। एक उम्मीदवार ने बताया कि हमारे पास सभी दस्तावेज हैं, लेकिन वे चाहते हैं कि हम प्रिंसिपल के हस्ताक्षर पेश करें। अगर संबंधित व्यक्ति इलाहाबाद में है तो कैसे हस्ताक्षर कराए जाएं।

UP TET 2021 : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ( UP TET 2021 ) की पहली पाली आज संपन्न हो चुकी है। लेकिन नोएडा और इटावा में परीक्षा केंद्र के बाहर कैंडिडेट्स द्वारा जोरदार हंगामा ( Candidates Protest ) मचाने की भी सूचना है। यूपी टेट परीक्षा में शामिल नाराज अभ्यर्थियों ने नोएडा के एलिवेटेड रोड ( Noida elevated road block ) को भी कुछ देर के लिए पूरी तरह जाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अभ्यार्थियों को समझाने की कोशिश की और स्थिति नियंत्रण में है।


UP TET 2021 परीक्षा देने पहुंचे कैंडिडेट्स ने दावा किया है कि उन्हें नोएडा ( Noida Centre ) में सेक्शन 30 डीपीएस- परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी गई। एक उम्मीदवार ने बताया कि हमारे पास सभी दस्तावेज हैं, लेकिन वे चाहते हैं कि हम प्रिंसिपल के हस्ताक्षर पेश करें। अगर संबंधित व्यक्ति इलाहाबाद में है तो कैसे हस्ताक्षर कराए जाएं।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ( UP TET 2021 ) की पहली पाली की परीक्षा तय योजना के मुताबिक सुबह 10 बजे जिसे से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर संपन्न हुई। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद 2 बजकर 30 मिनट से 5 बजे तक होगी। पहली पाली में प्राथमिक स्तर के लिए 12,91,627 और दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 8,73,552 कैंडिडेट्स को सम्मिलित होना है। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन सहित कोई भी इलेक्ट्रानिक उपकरण साथ लेकर जाने की इजाजत नहीं है।

इससे पहले UP TET 28 नवंबर 2021 को आयोजित किया जाना था जो पेपर लीक की घटना के चलते स्‍थगित कर दिया गया। इसके बाद छात्रों के कड़े विरोध के बाद प्रशासन ने एग्‍जाम की नई डेट जारी की थी। एग्‍जाम सेंटर्स की छंटनी की गई और खराब छवि वाले सेंटर्स को लिस्‍ट से हटाया गया।

Next Story

विविध