UP-असम में 18 साल से ज्यादा के सभी लोगों को फ्री में टीका लगवाने की घोषणा, जनता ने कहा पहले ऑक्सीजन-बेड दिलवा दो
गाजीपुर के छात्रों ने योगी को खून से लिखा पत्र भेजा (file photo)
जनज्वार। कल 20 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके जानकारी दी कि अब राज्य में 18 से 45 साल तक के सभी लोगों को कोरोना टीका मुफ्त में लगेगा। योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद असम सरकार ने भी 18 साल से ज्यादा वालों को मुफ्त टीका लगाने की घोषणा की है।
गौरतलब है कि केंद्र ने 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने की मंजूरी दी है। इसके सााि ही राज्य सरकारों को निर्माताओं से सीधे वैक्सीन खरीदने की भी छूट दे दी गयी है।
उत्तर प्रदेश और असम ने घोषणा की है कि इन राज्यों में वैक्सीनेशन मुफ्त होगा, फिर चाहे वो प्राइवेट सर्विस हो या सरकारी सर्विस। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 20 अप्रैल को राज्य में वैक्सीनेशन मुफ्त किये जाने की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'कोरोना खत्म हो जाएगा भारत जीत जाएगा।'
प्यारे प्रदेशवासियों,
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 20, 2021
आज मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि उत्तर प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी प्रदेशवासियों का कोरोना टीकाकरण @UPGovt द्वारा निःशुल्क कराया जाएगा।
कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा...
वहीं योगी आदित्यनाथ की मुफ्त टीकाकरण की घोषणा के बाद असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी घोषणा की कि राज्य असम आरोग्य निधि में जमा हुए धन का इस्तेमाल करेगा और 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगाई जाएगी। मंत्री ने कहा कि राज्य ने पहले ही भारत बायोटेक के कोवैक्सीन की एक करोड़ खुराक का एक ऑर्डर दिया हुआ है।
जहां यूपी और असम में मुफ्त टीकाकरण की घोषणायें हो चुकी हैं, वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की कमी की बात सामने आयी थी।। पिछले हफ्ते दिल्ली सरकार ने अपने एक बयान में कहा है कि 'स्वास्थ्य अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि वैक्सीन का स्टॉक मात्र अगले 6-7 दिनों के लिए उपलब्ध है।'
आपकी सरकार की नाकामी के चलते सैकड़ों परिवार हार मानने पर मजबूर हो चुके हैं ।
— Pankhuri Pathak पंखुड़ी पाठक پنکھڑی (@pankhuripathak) April 20, 2021
फ्री वैक्सीन की बात तो बिहार चुनाव के पहले से सुन रहे हैं.. वो रहने ही दीजीए ।
अस्पताल, ऑक्सीजन, प्लाज़्मा और दवा की बात बताइए... क्या सभी को मिलेंगे ??
यूपी में कोविड वैक्सीन मुफ्त दिये जाने का जो ट्वीट योगी आदित्यनाथ ने किया है, उस पर तरह-तरह की टिप्पणियां आ रही हैं। कांग्रेस नेत्री पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट किया है, 'आपकी सरकार की नाकामी के चलते सैकड़ों परिवार हार मानने पर मजबूर हो चुके हैं। फ्री वैक्सीन की बात तो बिहार चुनाव के पहले से सुन रहे हैं, वो रहने ही दीजिये। अस्पताल, ऑक्सीजन, प्लाज़्मा और दवा की बात बताइए...क्या सभी को मिलेंगे।'
महाराज पहले बुजुर्ग को dose पूरी कराने की कृपा करें। गाज़ियाबाद जैसे महानगर में दूसरी dose की भारी किल्लत है।। लोगों के 60 दिन पूरे होने को है लेकिन टीका उपलब्ध नहीं है।। राम भरोसे उत्तर प्रदेश। #UttarPradesh #Ghaziabad #VaccineJumla #COVIDSecondWaveInIndia @myogioffice
— कानूनी योद्धा (@PulkitBaluja) April 20, 2021
कानूनी योद्धा नाम के ट्वीटर हैंडल ने ट्वीट किया है, 'महाराज पहले बुजुर्ग को डोज पूरी कराने की कृपा करें। गाज़ियाबाद जैसे महानगर में दूसरी डोज की भारी किल्लत है।। लोगों के 60 दिन पूरे होने को है, लेकिन टीका उपलब्ध नहीं है।। राम भरोसे उत्तर प्रदेश।'
Oxygen aur Bed bhi nishulk ya shulk lekar uplabdh karva de Yogi sahab. Hindu sadak pe tadap rahe hai. Har koi apke tarah parivar chhodne wala nahi hota. 🙏
— Office of IIN (@IINoffice) April 20, 2021
अवि सैयद ने ट्वीट किया है, 'जब तक बीमारी घर तक नही पहुँचती तब तक अंधभक्ति की दुकान चलेगी।'
अमित मिश्रा ने ट्वीट किया है, 'श्रीमान आपसे सविनय निवेदन कृपया वैक्सिंग गांव में कैंप लगाकर कराया जाए जिससे हॉस्पिटल में ज्यादा भीड़ न हो सके प्लीज सर हर गांव में कैंप लगवाएं।'
CM sir, first provide Oxygen and beds, Vaccine and all, we know what going to happen
— Sarcasm ™️ (@SarcasticRofl) April 20, 2021
एक ट्वीटर हैंडल ने ट्वीट किया है, 'आक्सीजन और बैड भी निशुल्क या शुल्क लेकर उपलब्ध करवा दें योगी साहब। हिंदू सड़क पर तड़प रहे हैं। हर कोई आपकी तरह परिवार छोड़ने वाला नहीं होता।'