Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

BJP नेत्री रश्मि सिंह का वीडियो वायरल, कहा 'मेरे पति IAS, मुझे पता है अधिकारियों को कहां टाइट करना है'

Janjwar Desk
13 Nov 2021 1:36 PM IST
BJP नेत्री रश्मि सिंह का वीडियो वायरल, कहा मेरे पति IAS, मुझे पता है अधिकारियों को कहां टाइट करना है
x

रश्मि सिंह (भाजपा राष्ट्रिय महिला मोर्चा की सदस्य)

Uttar Pradesh News : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में भाजपा नेता रश्मि सिंह ने अपना यह बयान दिया। विधायक के विरोध में मंच से लोगों से कहा कि विधायक की नहीं चलती होगी। मेरी तो चलती है। मुझे पता है, कहां टाइट करना है।

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के अमेठी में भाजपा नेत्री रश्मि सिंह का एक वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में रश्मि सिंह ने खुले मंच से अपनी ही पार्टी की विधायक पर तंज कसा है। वीडियो में उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि अधिकारीयों से कैसे काम निकलवाना है। साथ ही रश्मि ने कहा कि मेरे पति आईएएस है और पिता एक पुलिस अधिकारी थे। बता दें कि रश्मि सिंह राष्ट्रिय महिला मोर्चा की सदस्य है।

मुझे पता है कहां टाइट करना है : रश्मि सिंह

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में भाजपा नेता रश्मि सिंह ने अपना यह बयान दिया। उन्होंने विधायक के विरोध में मंच से लोगों से कहा कि विधायक की नहीं चलती होगी। मेरी तो चलती है। मुझे पता है, कहां टाइट करना है।

दरअसल 10 नवंबर को अमेठी जिले के थाना संग्रामपुर स्थित गांव भावलपुर में ब्राह्मण सम्मलेन हुआ था। उसमें भाजपा नेत्री रश्मि सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची थीं। अमेठी में उन्होंने अपनी ही पार्टी की विधायक गरिमा सिंह पर इशारों-इशारों में निशाना साधा है। भाजपा नेत्री का यह बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। अपनी ही पार्टी की विधायक के खिलाफ रश्मि सिंह का यह बयान सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर रहा है।

यह है पूरा बयान

रश्मि सिंह ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि 'मैं विधायक नहीं हूं लेकिन मेरे पास जितनी क्षमता है, मैं उतना करती रहती हूं। पता नहीं लोग कहते हैं कि विधायक की नहीं चलती है, पर मेरी तो चलती है।' आगे रश्मि ने अपनी क्षमता बताते हुए कहा कि 'मैं डरा धमका के काम कराती हूं। मेरे पिता पुलिस में थे। मेरे पति एक आईएएस अधिकारी हैं तो मुझे पता है कि अधिकारियों से कैसे काम कराना है। कहां टाइट करना है।'

साथ ही वीडियो में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महिला मोर्चा की सदस्य रश्मि सिंह यह कहती हुई दिखाई दे रही है की 'आप लोगों का आशीर्वाद रहा तो यह अधिकारी फिर कहेंगे कि अमेठी नहीं जाना। वहां एक रश्मि सिंह हैं। वो बड़ा काम कराती हैं।'

अपने बयान पर अडिग है रश्मि

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब रश्मि सिंह से उनके इस बयान के बारे में बात की गयी तो तब भी वह अपने इस बयान पर अडिग रही। रश्मि सिंह ने कहा कि मुझे जनता के लिए काम करना है। जनता का काम अधिकारी कैसे करेंगे। मुझे बस काम कराना है। चाहे उन्हें डराना पड़े। चाहे धमकाना पड़े। साथ ही उनका कहना है कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़ के मीडिया में पेश किया जा रहा है।

भाजपा के कार्यों की तारीफ

अमेठी में जनता के सामने बीजेपी नेत्री रश्मि सिंह ने भाजपा द्वारा किए गए के कार्यों को गिनाते हुए भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का झंडा पूरे विश्व में लहराया है। ये किसी से छिपा नहीं है। अयोध्या में मंदिर बन रहा है। कश्मीर के जो हालात हैं, वो सब आप लोगों को पता हैं। भारतीय जनता पार्टी हर क्षेत्र में काम कर रही है।'

अमेठी में 2012 का विधानसभा चुनाव लड़ा था

भाजपा नेत्री रश्मि सिंह ने भाजपा की टिकट पर साल 2012 के विधानसभा चुनाव में अमेठी से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें इस चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गायत्री प्रसाद प्रजापति से जबरदस्त शिकस्त मिली थी। इसके बाद रश्मि सिंह ने 2017 में दोबारा बीजेपी के टिकट के लिए संघर्ष किया लेकन असफल रही। उन्हें टिकट नहीं मिलने का कारण शीर्ष नेताओं के हस्क्षेप को बताया गया था। उनकी जगह भाजपा की रानी गरिमा सिंह को टिकट मिला और वह अमेठी से 2017 का विधानसभा चुनाव जीत गई थी। बताया गया कि उस समय से ही रश्मि सिंह और बीजेपी विधायक के बीच मत-भेद है। बता दें कि रश्मि सिंह भाजपा राष्ट्रीय महिला मोर्चा की सदस्य के साथ-साथ सोलर एनर्जी कार्पोरेशन लिमिटेड ऑफ इंडिया की स्वतंत्र निदेशक भी हैं।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध