Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

Uttar Pradesh News : वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर भर्ती को लेकर उठाए सवाल, कहा - कहीं देर ना हो जाए...

Janjwar Desk
23 May 2022 11:01 AM GMT
Uttar Pradesh News : वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर भर्ती को लेकर उठाए सवाल, कहा - कहीं देर ना हो जाए...
x

Uttar Pradesh News : वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर भर्ती को लेकर उठाए सवाल, कहा - कहीं देर ना हो जाए...

Uttar Pradesh News : बीजेपी (BJP) सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने एक बार फिर बेरोजगारी और पेपर लीक मामले को लेकर अपनी ही सरकार भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है, वरुण गांधी ने खाली पड़े हुए पद और सिस्टम पर हावी होते शिक्षा माफिया को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा और कहा कि इस पर आज से और अभी से काम करना पड़ेगा...

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) के पीलीभीत (Pilibhit) से बीजेपी (BJP) सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने एक बार फिर बेरोजगारी और पेपर लीक मामले को लेकर अपनी ही सरकार भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है। बता दें कि वरुण गांधी ने ट्वीट करते हुए खाली पड़े हुए पद और सिस्टम पर हावी होते शिक्षा माफिया को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा और कहा कि इस पर आज से और अभी से काम करना पड़ेगा। कहीं ऐसा ना हो कि देर हो जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि भर्ती नहीं होने की वजह से छात्र काफी हताश हो चुके हैं।

वरुण गांधी ने बीजेपी पर उठाए सवाल

बता दें कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) के पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने आज सोमवार को ट्वीट किया और बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा कि 'अपने कंधों पर पूरे परिवार की उम्मीदों का बोझ लेकर चलने वाले प्रतियोगी छात्रों का जीवन विगत कुछ वर्षों से एक लंबे संघर्ष की दास्तां बन चुका है। छात्र अब सिर्फ 'पढ़ाई' नहीं करता, अपने हक की 'लड़ाई' भी स्वयं लड़ता है और उसे लटकी भर्तियां और रेत की तरह फिसलता वक्त, छात्र हताश है।'

समस्याओं पर अभी से काम करने की जरूरत

बता दें कि इसके साथ ही वरुण गांधी ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि 'बिना कारण रिक्त पड़े पद, लीक होते पेपर, सिस्टम पर हावी होता शिक्षा माफिया, कोर्ट कचहरी व टूटती उम्मीद। छात्र अब प्रशासनिक अक्षमता की कीमत भी स्वयं चुका रहा है। चयन सेवा आयोग कैसे बेहतर हो परीक्षाएं कैसे पारदर्शी एवं समय पर हों, इसपर आज और अभी से काम करना होगा। कहीं देर ना हो जाए।'


Next Story

विविध