Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

Uttar Pradesh News : समाजवादी पार्टी के पास विधान परिषद में नहीं बचे 10 MLC, इसलिए गंवाना पड़ा नेता विरोधी दल का पद

Janjwar Desk
8 July 2022 7:25 AM GMT
Uttar Pradesh News : समाजवादी पार्टी के पास विधान परिषद में नहीं बचे 10 MLC, इसलिए गंवाना पड़ा नेता विरोधी दल का पद
x

Uttar Pradesh News : समाजवादी पार्टी के पास विधान परिषद में नहीं बचे 10 MLC, इसलिए गंवाना पड़ा नेता विरोधी दल का पद

Uttar Pradesh News : समाजवादी पार्टी से उच्च सदन में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी छीन ली गई है, विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने लाल बिहारी यादव (Lal Bihari Yadav) को दी गई नेता प्रतिपक्ष की मान्यता खत्म कर दी...

Uttar Pradesh News : समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) से उच्च सदन में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी छीन ली गई है। विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने गुरुवार को लाल बिहारी यादव (Lal Bihari Yadav) को दी गई नेता प्रतिपक्ष की मान्यता खत्म कर दी। अब लाल बिहारी केवल सपा दल के नेता के तौर पर सदन में रहेंगे। बुधवार को सदन में 10 लोगों का कार्यकाल समापत हो गया है।

सपा के पास बचे केवल 9 विधायक

बता दें कि कार्यकाल समाप्त होने और नए निर्वाचित सदस्यों के आने के बाद अब सदन में समाजवादी पार्टी के विधायकों की संख्या 9 रह गई है। विपक्ष में किसी भी दल की सदस्य को नेता प्रतिपक्ष की मान्यता के लिए उसके पास धन की कुल जनसंख्या का 10 प्रतिशत हिस्सा होना अनिवार्य है।

कांग्रेस के पास केवल दो विधायक

दीपक सिंह का कार्यकाल बुधवार को समाप्त होने के बाद गुरुवार से उच्च सदन में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व समाप्त हो गया। यह पहली बार है कि उच्च सदन में कांग्रेस का भी एक भी प्रतिनिधि नहीं होगा। फिलहाल कांग्रेस के पास केवल दो ही विधायक है।

लाल बिहारी यादव को मिला 41 दिन का कार्यकाल

विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के पद पर सपा के लाल बिहारी यादव (Lal Bihari Yadav) को सबसे कम समय मिला है। उन्‍हें केवल 41 दिन का कार्यकाल मिला। 27 मई को नेता प्रतिपक्ष बने लाल बिहारी यादव को गुरुवार को हटा दिया गया। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष रहे डॉ संजय लाठर को 60 दिन का कार्यकाल मिला था। इस साल 28 मार्च को नेता प्रतिपक्ष बने संजय लाठर का कार्यकाल 26 मई को खत्‍म हो गया था।

इन 10 लोगों का समाप्त हुआ कार्यकाल

  • जगजीवन प्रसाद
  • बलराम यादव
  • कमलेश कुमार पाठक
  • रणविजय सिंह
  • राम सुंदर दास निषाद
  • शतरुद्र प्रकाश
  • अतर सिंह राव
  • दिनेश चंद्रा
  • सुरेश कुमार कश्यप
  • दीपक सिंह
Next Story

विविध