Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

Uttar Pradesh Politics : संपत्तियों को ध्वस्त कर किया जा रहा सत्ता का दुरूपयोग, अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला

Janjwar Desk
27 April 2022 11:45 AM IST
UP  News : दिनेश खटीक ने फोड़ा लेटर बम तो अखिलेश योगी पर कसा तंज, कहा - कभी-कभी बुलडोजर उल्टा भी चलता है
x

UP News : दिनेश खटीक ने फोड़ा लेटर बम तो अखिलेश योगी पर कसा तंज, कहा - कभी-कभी बुलडोजर उल्टा भी चलता है

Uttar Pradesh Politics : सपा मुख्यालय से जारी एक बयान में अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी सरकार सत्ता की ताकत का प्रयोग जनता की सेवा करने के बजाय असंवैधनिक तरीके से संपत्तियों को ध्वस्त करने में कर रही है...

Uttar Pradesh Politics News : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने मंगलवार 27 अप्रैल को राज्य की भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार (BJP Government) पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए हैं। बता दें कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी (BJP) पर असंवैधानिक तरीके से संपत्तियों को ध्वस्त करने का आरोप लगाया है।

बीजेपी सरकार पर लगाए ये आरोप

बीते मंगलवार को सपा मुख्यालय से जारी एक बयान में अखिलेश यादव ने कहा है कि 'बीजेपी सरकार सत्ता की ताकत का प्रयोग जनता की सेवा करने के बजाय असंवैधनिक तरीके से संपत्तियों को ध्वस्त करने में कर रही है।' साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली की तरह उत्तर प्रदेश में भी गैर कानूनी कार्यवाही पर रोक लगनी चाहिए। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) जनहित में आवाज उठाती रहेगी। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 'बीजेपी अपने मातृ संगठन आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) का एजेंडा लागु करने के लिए प्रतिबद्ध है और बीजेपी राज में समाज में सौहार्द के बजाय वैमनस्य बढ़ा है।'

बीजेपी का काम है जनता में नफरत फैलाना

बता दें कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि 'बीजेपी सरकार अत्याचार की पराकाष्ठा पार कर रही है, बिना नोटिस घर उजाड़े जा रहे हैं, जनसामान्य को फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है और जनता को तरह - तरह से परेशान किया जा रहा है।' अखिलेश यादव ने दावा किया कि 'बीजेपी सरकार के दो ही काम हैं, एक जनता का बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाना और दूसरा नफरत तथा अफवाहों के शहर समाज को बांटना।'

साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि 'बीजेपी राज में समाज का हर वर्ग कराह रहा है। बीजेपी सरकार में शिक्षा - स्वास्थ्य सेवाओं को तिलांजलि दे दी गई है। राज्य की जनता भीषण गर्मी से बिजली कटौती से त्राहि-त्राहि करने लगी है।'


(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू—ब—रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।

हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।

सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)

Next Story

विविध