Begin typing your search above and press return to search.
समाज

इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद चमोली के थाने में हुई जयमाला, प्रेमी युगल की शादी के बाद पुलिस ने भी दिया आशीर्वाद

Janjwar Desk
16 Dec 2022 7:00 PM IST
इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद चमोली के थाने में हुई जयमाला, प्रेमी युगल की शादी के बाद पुलिस ने भी दिया आशीर्वाद
x

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद चमोली के थाने में हुई जयमाला, प्रेमी युगल की शादी के बाद पुलिस ने भी दिया आशीर्वाद

गोपेश्वर थाने के एसएसआई एसके चौहान ने बताया कि बीते सात दिसंबर को अनसूया मेले के दिन मंडल घाटी निवासी युवती लापता हो गई थी। युवती के चचेरे भाई ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी....

Dehradun news : एक युवती की एक लड़के के साथ इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती जब धीरे धीरे प्रेम प्रसंग तक पहुंची तो थाने में दोनो के बीच विवाह का सुखद अंत हुआ। उत्तराखंड के चमोली जिले के गोपेश्वर थाने में हुई शादी के बाद नवदम्पत्ति को पुलिसकर्मियों ने भी अपना आशीर्वाद दिया। युवती की इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती के बाद उनकी शादी का फैसला युवक और युवती के परिजनों की सहमति के बाद लिया गया।

जानकारी के अनुसार गोपेश्वर की एक युवती अनसूया मेले में जाने के बाद एक युवक के साथ चली गई। युवती के घर न पहुंचने पर उसके परिजनों ने युवती की गुमशुदगी पुलिस थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने युवती के फोन को सर्विलांस पर लगाकर उसकी लोकेशन की खोजबीन करते हुए उसे एक अन्य युवक के साथ यमकेश्वर बाजार से बरामद कर लिया। पुलिस दोनों को अपने साथ गोपेश्वर थाने ले आई, जिसके बाद पुलिस ने युवक व युवती के परिजनों को थाने बुलाकर उन्हें बच्चों की भावनाओं से अवगत कराया। घंटों तक चले घटनाक्रम के बाद आपसी समझौते के बाद परिजनों ने दोनों की शादी के लिए अपनी सहमति दे दी।

गोपेश्वर थाने के एसएसआई एसके चौहान ने बताया कि बीते सात दिसंबर को अनसूया मेले के दिन मंडल घाटी निवासी युवती लापता हो गई थी। युवती के चचेरे भाई ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने युवती का फोन सर्विलांस पर लगाया और उसे 14 दिसंबर को यमकेश्वर बाजार में युवक के साथ बरामद कर लिया। युवक यमकेश्वर का रहने वाला है। पुलिस दोनों को बृहस्पतिवार 14 दिसंबर को थाने में लाई और दोनों के परिजनों को बुलाया।

इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने की बात परिजनों के सामने रखी। युवक ने बताया कि वह हरियाणा में प्राइवेट नौकरी करता है। एक वर्ष पहले उसकी युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। फिर दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। दोनों के परिजनों ने थाने पहुंचकर दोनों को शादी की इजाजत दे दी। बाद में थाने में ही दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर साथ रहने का निर्णय लिया। परिजनों का कहना है कि वे दोनों बालिग हैं और अपनी जिंदगी का फैसला स्वयं ले सकते हैं। पुलिसकर्मियों ने भी उन्हें सफल सुखमय वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया।

Next Story

विविध