Begin typing your search above and press return to search.
समाज

Bharatpur Crime News : टीचर ने छात्रा को जड़ा थप्पड़ तो फौजी पिता ने स्कूल में कर दी फायरिंग

Janjwar Desk
4 Jan 2022 8:10 PM IST
Dumka repeat in Delhi  : अरमान अली ने एक तरफा प्यार में 9वींं की छात्रा को मारी गोली, दिल्ली पुलिस की लापरवाही आई सामने
x

Dumka repeat in Delhi : अरमान अली ने एक तरफा प्यार में 9वींं की छात्रा को मारी गोली, दिल्ली पुलिस की लापरवाही आई सामने

Bharatpur Crime News : भरतपुर के कामां थाना इलाके में एक फौजी ने बेटी के चांटा मारने का बदला लेने को लेकर स्कूल में गोली दी। घटना के दौरान स्कूल मालिक की पत्नी को गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गईं ....

Bharatpur Crime News : राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) में टीचर को छात्रा को डांटना-फटकारना और थप्पड़ जड़ना महंगा पड़ गया। छात्रा के फौजी पिता ने थप्पड़ का बदला लेने के लिए स्कूल में फायरिंग कर दी। खबरों के मुताबिक घटना के दौरान फौजी पिता ने स्कूल के मालिक के ऊपर गोली चलाई लेकिन स्कूल मालिक की पत्नी बचाने के लिए बीच में आ गईं। इसके चलते गोली सीधे स्कूल मालिक की पत्नी को लगी और वह घायल हो गईं।

खबरों के मुताबिक भरतपुर के कामां थाना इलाके में एक फौजी ने बेटी के चांटा मारने का बदला लेने को लेकर स्कूल में गोली दी। घटना के दौरान स्कूल मालिक की पत्नी को गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गईं और उनका इलाज कामां अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक कनवाड़ा गांव में जय बजरंग पब्लिक स्कूल है। स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक बच्ची को करीब बीस दिन पहले स्कूल से होमवर्क मिला था लेकिन वह होमवर्क पूरा नहीं कर पाई तो एक टीचर ने गंगा को थप्पड़ मार दिया।

गंगा के पिता फतेहगढ़ आर्मी सेंटर में तैनात हैं। वह कल छुट्टी लेकर अपने घर पहुंचे थे। उन्हें गंगा ने बताया कि उसे स्कूल में एक टीचर ने थप्पड़ मार दिया था। अपनी बेटी की पिटाई की बात सुनकर फौजी पप्पू गुर्जर गुस्से में आग बबूला हो गए और वह अपनी लाइसेंस की बंदूक लेकर स्कूल में पहुंचे।

स्कूल पहुंचने पर फौजी पप्बू गुर्जर ने तुरंत स्कूल के मालिक सुरेंद्र पर बंदूक तान दी। फौजी ने जैसे ही सुरेंद्र पर बंदूक से फायर किया तभी उनकी पत्नी राजबाला बीच में आ गईं और गोली सीधे राजबाला के हाथ में लगी। गोली मारने के बाद फौजी स्कूल से फरार हो गया।

वहीं घायल राजबाला को तुरंत कामां के अस्पताल में लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और पूरी घटना की जानकारी ली। राजबाला की शिकायत के बाद पुलिस ने फौजी पिता के घर पर दबिश मारी लेकिन वह घर पर नहीं मिले।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध