Begin typing your search above and press return to search.
समाज

Bijnore news : 5 माह के मासूम की हत्या के बाद फौजी की पत्नी पर डेढ़ साल की बच्ची का गला घोटने का आरोप, ये था हत्यारी मां का सच

Janjwar Desk
27 Nov 2022 9:39 PM IST
5 माह के मासूम की हत्या के बाद फौजी की पत्नी ने घोटा डेढ़ साल की बच्ची का गला- ये निकला बेरहम मां का सच
x

5 माह के मासूम की हत्या के बाद फौजी की पत्नी ने घोटा डेढ़ साल की बच्ची का गला- ये निकला बेरहम मां का सच 

UP News : यूपी के बिजनौर (Bijnore) में एक डेढ़ माह की मासूम की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। घटना को पति से विवाद के बाद खुद बच्ची की मां ने ही अंजाम दिया है। अब महिला के पति ने पत्नी पर बच्ची की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है...

Bijnore Crime News : यूपी के बिजनौर (Bijnore) में एक डेढ़ माह की मासूम की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। घटना को पति से विवाद के बाद खुद बच्ची की मां ने ही अंजाम दिया है। अब महिला के पति ने पत्नी पर बच्ची की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जब महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो जो उसने बताया उसे सुनकर पुलिस समेत इलाके के लोग भी हैरान हैं।

पुलिस के मुताबिक जनपद के मंडावली इलाके में रहने वाले अंकित कुमार BSF में नौकरी करते हैं और इस समय पश्चिम बंगाल में तैनात हैं। वे छुट्टी पर अपने घर आये थे। फौजी अंकित ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी शिवानी ने डेढ़ साल की बेटी दृष्टि की गला घोंटकर हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। आरोपी महिला को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

महिला ने पूछताछ में बताया कि उसका पति से विवाद चल रहा था। वह उसे घर से निकालना चाहता था और बच्ची को अपने पास ही रखना चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों में अधिक झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर महिला ने अपनी बच्ची की यह कहते हुए हत्या कर दी कि, 'न वो तुम्हारे पास रहेगी, और ना मेरे पास।'

महिला ने इससे पहले मारी 5 माह की बच्ची

इस घटना को लेकर महिला के ससुरालीजनो का आरोप है कि शिवानी का किसी व्यक्ति के साथ रिलेशन चल रहा है। जिसकी वजह से उठने यह खौफनाक कदम उठाया। वह शादी के दौरान भी इस तरह का कदम उठा चुकी है। शिवानी और अंकित दोनों की यह दूसरी शादी थी। बच्ची के दादा बेगराज सिंह का कहना है कि वो हरिद्वार गये थे, लौटकर आए तो देखा उनकी बहू ने डेढ़ साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी है। पहले उसने 5 माह की बच्ची को भी इसी तरह मार दिया था।

वहीं, इस मामले में एसपी सिटी बिजनौर डॉ. प्रवीण रंजन ने बताया कि, गांव औरंगपुर भिक्का के रहने वाले अंकित कुमार ने सूचना दी की उनकी पत्नी शिवानी ने डेढ़ साल की बच्ची की हत्या कर दी है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है। आगे की कार्रवाई चल रही है।

Next Story

विविध