Begin typing your search above and press return to search.
समाज

हल्द्वानी में देहदान जागरुकता कार्यक्रम आयोजित, दर्जनों लोगों ने दी स्वैच्छिक देहदान के लिए सहमति

Janjwar Desk
30 July 2025 8:25 PM IST
हल्द्वानी में देहदान जागरुकता कार्यक्रम आयोजित, दर्जनों लोगों ने दी स्वैच्छिक देहदान के लिए सहमति
x

हल्द्वानी। साइंस फॉर सोसाइटी (यूनाइटेड) द्वारा आगामी 3 अगस्त, रविवार को देहदान जागरूकता कार्यक्रम-2.0 का आयोजन नगर निगम सभागार हल्द्वानी में किया जा रहा है। सोसायटी द्वारा पिछले साल रामनगर में भी इसी तरह का देहदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें 10 महिलाओं समेत 28 लोगों ने मृत्यु उपरांत देहदान करने की शपथ ली गई थी।

हल्द्वानी के रमोलिया हाउस में सोसायटी द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में देहदान कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए सोसायटी के संयोजक मदन सिंह ने बताया कि देहदान के माध्यम से इंसान मृत्यु उपरांत भी समाज और मानवता की सेवा कर सकता है। उन्होंने कहा कि भारतीय समाज में देहदान को लेकर बेहद कम जागरूकता है। समाज को कुशल चिकित्सक देने हेतु उनको मानव शरीर रचना का ज्ञान होना आवश्यक है। मेडिकल छात्रों व शोधकर्ताओं को मानव शरीर के बारे में जानने, समझने व नई चिकित्सकीय तकनीकों के विकास में देहदान की महत्वपूर्ण भूमिका है।

उन्होंने बताया कि देश में मेडिकल छात्रों को शिक्षा एवं शोध के लिए प्रति वर्ष 50 हजार से 1 लाख तक शवों की आवश्यकता होती हैत्र परंतु समाज में जागरूकता की कमी के कारण उन्हें मात्र 3 से 5 हजार ही मृत देह उपलब्ध हो पाती हैं।

सोसायटी के प्रवक्ता गिरीश चंद्र ने बताया कि देहदान जागरूकता कार्यक्रम में राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी, शरीर रचना विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर दीपा देऊपा पंत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी और देहदान विषय में विस्तृत जानकारी व लोगों के सवालों का जबाब भी देंगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से देहदान जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।

ऊषा पटवाल ने कहा कि अब तक हल्द्वानी व आसपास के क्षेत्र से 10 से भी अधिक लोग स्वैच्छिक देहदान के लिए सहमति व्यक्त कर चुके हैं। 3 अगस्त को देहदान करने वाले लोग घोषणापत्र जारी कर मृत्यु उपरांत देहदान करने की शपथ लेंगे। उन्होंने कहा कि देहदान के लिए इच्छुक व्यक्ति साइंस फॉर सोसायटी के मदन सिंह मोबाइल सं 9927511927, गिरीश चंद्र मो 9456132564 व उषा पटवाल मो 9719684745 से संपर्क कर देहदान का फार्म भर सकते हैं। 18 वर्ष से अधिक उम्र का किसी भी जाति, धर्म व लिंग का कोई भी व्यक्ति देहदान कर सकता है।

सोसायटी ने उम्मीद जताई कि देहदान जागरूकता कार्यक्रम से देहदान के प्रति समाज में जागरूक बढ़ेगी‌ और मेडिकल कॉलेज में रिसर्च व शिक्षा के लिए और अधिक मानव देह उपलब्ध हो पाएंगी।

सोसायटी ने प्रेस वार्ता में देहदान से संबंधित सवालों का जवाब देते हुए पर्चा भी जारी किया। पत्रकार वार्ता में मदन सिंह, गिरीश चंद्र, ऊषा पटवाल, पारिजात, बिनीता व जमनराम‌ मौजूद थे।

Next Story

विविध