Begin typing your search above and press return to search.
समाज

मुख्तार अंसारी के विधायक भतीजे के गनर को चाकू मारकर लूटी गई कार्बाइन, MLA ने कहा- अब मुझे अपनी फिक्र है

Janjwar Desk
26 Oct 2022 10:44 AM IST
मुख्तार अंसारी के विधायक भतीजे के गनर क़ो चाकू मारकर लूटी गई कार्बाइन, MLA ने कहा- अब मुझे अपनी फिक्र है
x

मुख्तार अंसारी के विधायक भतीजे के गनर क़ो चाकू मारकर लूटी गई कार्बाइन, MLA ने कहा- अब मुझे अपनी फिक्र है

UP Crime News : सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले ही अपराधी डिब्बे में घुस गए और सुरक्षाकर्मी से कार्बाइन बंदूक छीन ली एवं चाकुओं से हमला कर उसे घायल कर दिया।

UP Crime News : उत्तर प्रदेश के मऊ की मोहम्मदाबाद विधानसभा सीट से विधायक और बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के भतीजे सुहैब उर्फ मन्नू अंसारी के सुरक्षाकर्मी पर मंगलवार को श्रमजीवी एक्सप्रेस में कुछ अपराधियों ने लूटपाट कर ली। इस दौरान बदमाशों चलती ट्रेन में गनर क़ो चाकू मारकर कार्बाइन लूट ली और चैन पुलिंग कर फरार हो गए।

पूरा मामला सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन से महज 50 मीटर की दूरी का है। जहां गनर पर चाकुओं से हमला किया गया। साथ ही वे उसकी कार्बाइन बंदूक लेकर फरार हो गए। घायल सुरक्षाकर्मी की पहचान राकेश के रूप में हुई है, जो मंगलवार शाम वाराणसी से नई दिल्ली जा रहा था। उसे घायल अवस्था जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए लखनऊ भेज दिया।

गनर क़ो चाकू मारकर लूटपाट के बाद समाजवादी पार्टी से विधायक मन्नू अंसारी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'अब, मैं अपने बारे में चिंतित हूं, क्योंकि मेरे पास अब कोई सुरक्षाकर्मी नहीं है।' घटनाक्रम के बाद MLA अंसारी ने इस घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए अपने सरकारी गनर के शीघ्र स्वास्थ होने की कामना की है। साथ ही उन्होंने हमलावरों के गिरफ्तारी की भी मांग की है।

राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के थाना प्रभारी शमीम अली सिद्दीकी ने बताया कि ट्रेन के सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले ही अपराधी डिब्बे में घुस गए और उन्होंने उससे कार्बाइन बंदूक छीन ली एवं चाकुओं से हमला कर उसे घायल कर दिया। थाना प्रभारी के मुताबिक इसके बाद अपराधियों ने चैन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी और फरार हो गए।

सिद्दिकी ने बताया कि जैसे ही ट्रेन सुल्तानपुर पहुंची, जीआरपी को सूचना दी गई, और फिर राकेश को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद राजगीर से नई दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन काफी देर तक सुलतानपुर स्टेशन पर रोकी गई। सिद्दीकी ने बताया कि कि इस संबंध में मामला दर्ज किया जाएगा। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

Next Story

विविध