Begin typing your search above and press return to search.
समाज

Kanpur Crime News: पत्नी समेत दो बच्चों को मारने के बाद डॉक्टर ने की थी साफ-सफाई, CCTV फुटेज में इस तरह आया नजर!

Janjwar Desk
7 Dec 2021 9:28 AM GMT
kanpur news
x

(अपने ही परिवार को मारने वाला कातिल डॉक्टर)

अपार्टमेंट के सुपरवाइजर ने सारी फुटेज पुलिस को सौंपे दी है। शुक्रवार 3 दिसंबर को ट्रिपल मर्डर के बाद जब पुलिस और फोरेंसिक टीम फ्लैट में पहुंची थी तब उन्हें कमरों में सब कुछ व्यवस्थित मिला था...

Kanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में डॉक्टर द्वारा अंजाम दिया गया तिहरे हत्याकांड की मिस्ट्री कुछ-कुछ सुलझने लगी है। बताया जा रहा कि डॉक्टर सुशील ने सोची समझी रणनीति के तहत पत्नी व दोनों बच्चों की हत्या की थी। इसका एक और साक्ष्य पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज के रूप में लगा है। इस फुटेज में डॉक्टर वारदात के बाद भी पूरी तरह से सहज नजर आ रहा था।

सुबह हत्या करने के बाद दोपहर को वह डिविनिटी होम्स अपार्टमेंट से बाहर निकलकर आया और डस्टबिन में कूड़ा डालते हुए दिखा है। अपार्टमेंट के सुपरवाइजर ने सारी फुटेज पुलिस को सौंपे दी है। शुक्रवार 3 दिसंबर को ट्रिपल मर्डर के बाद जब पुलिस और फोरेंसिक टीम फ्लैट में पहुंची थी तब उन्हें कमरों में सब कुछ व्यवस्थित मिला था।

नहीं मिले किसी संघर्ष के निशान

किसी भी प्रकार के संघर्ष के साक्ष्य नहीं मिले थे। इस कारण है कि आरोपी ने हत्या के बाद कमरे की सफाई की थी। सोमवार को अपार्टमेंट के सुपरवाइजर ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंनेे घटना के दिन के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो डॉ. सुशील कुमार दोपहर के वक्त कूड़ा डालने फ्लैट से बाहर आया था।

कमरे से बरामद हुआ था नोट

जिसके बाद उसने कॉमन एरिया में रखे डस्टबिन में घर का कूड़ा भी डाला था। इसके बाद वह इत्मिनान से फ्लैट के अंदर चला गया था। जब पुलिस ने फुटेज चेक किए तो देखा कि डॉक्टर न तो किसी हड़बड़ाहट में था, न ही परेशान दिख रहा था।

उसने कूड़ा फेंकने और लौटने में जल्दबाजी भी नहीं की थी। ऐसे में पुलिस को शक है कि आरोपी ने साजिश के तहत वारदात की और सुबूत भी मिटाए। पत्नी चंद्रप्रभा, बेटे शिखर और बेटी खुशी की हत्या के बाद घर में साफ सफाई की होगी। और कूड़ा डस्टबिन में डाल दिया। पुलिस के अनुसार तीन हत्याएं करने के बाद कोई शख्स अपने घर की सफाई किसी खास उद्देश्य से ही करेगा। कूड़े में भी हत्या से संबंधित कुछ अहम सुराग होंगे।

आसपास के दो दर्जन कैमरे भी खंगाले गये

डीसीपी वेस्ट, बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि पुलिस सोमवार को अपार्टमेंट के बाहर पहुंची। इसके बाद आसपास के घरों और अपार्टमेंट में लगे दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरों के भी फुटेज खंगाले। डिविनिटी होम्स अपार्टमेंट के पास ही कान्हा और रतन आर्बिट है। पुलिस ने इन अपार्टमेंट के बाहर लगे कैमरों के भी फुटेज जुटाए हैं, जिनमें वह पैदल जाते नजर आया है।

परिवार की हत्या करने के बाद डॉक्टर कूड़ा फेंकने फ्लैट से निकला था। हत्या के बाद साफ सफाई और कूड़ा फेंकने की क्यों जरूरत पड़ी। इसका पता लगाने के लिए फुटेज की गहनता से जांच की जा रही है।

Next Story

विविध