Begin typing your search above and press return to search.
समाज

हरिद्वार में 8 महीने के मासूम का अपहरण, शनिदान मांगने वाले साधु पर गहराया शक, CCTV कैमरे में कैद आरोपी

Janjwar Desk
10 Dec 2022 9:23 PM IST
हरिद्वार में 8 महीने के मासूम का अपहरण, शनिदान मांगने वाले साधु पर गहराया शक, CCTV कैमरे में कैद आरोपी
x

हरिद्वार में 8 महीने के मासूम का अपहरण, शनिदान मांगने वाले साधु पर गहराया शक, CCTV कैमरे में कैद आरोपी

पुलिस ने जिले भर में अलर्ट जारी करते हुए बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को भी सीसीटीवी कैमरे में कुछ लोगों की गतिविधियां संदिग्ध लगने के कारण, पुलिस भी उनकी तलाश कर रही है....

हरिद्वार। शनिदान मांगने आए एक साधू ने घर में सो रहे 8 महीने के एक बच्चे का अपहरण कर लिया। बच्चा चोरी होने के बाद पुलिस ने जिलेभर में अलर्ट जारी किया गया। संदिग्धों का हुलिया जारी करते हुए पुलिस ने लोगों से भी मदद की अपील की है। घटना उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद अंतर्गत ज्वालापुर के मोहल्ला कड़च्छ की है। घर में सो रहे मासूम बच्चे के चोरी की इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस द्वारा अभी तक इस मामले में एक भीख मांगने वाले और दंपती को संदिग्ध माना जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविंद्र कुमार निवासी मोहल्ला कड़च्छ भेल में संविदा पर काम करता है। शनिवार 10 दिसंबर की सुबह रविंद्र ड्यूटी गया था। इस दौरान रविंद्र की पत्नी राखी अपने आठ माह के मासूम बेटे के साथ घर पर मौजूद थी। घर में कामकाज के दौरान ही राखी अपने बेटे को घर के कमरे में ही सोता हुआ छोड़कर धोए हुए कपड़े सुखाने के लिए छत पर चली गई। छत से कुछ देर बाद वापस लौटने पर जब राखी को अपना बेटा गायब मिला तो उसके पैरों की जमीन खिसक गई।

आस पड़ोस में पता करने पर भी जब बच्चे का कुछ पता नहीं चला था तो पुलिस को सूचना दी गई। दिनदहाड़े बच्चा चोरी की सूचना से पुलिस में भी हड़कंप मच गया। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और उसने घटना की विस्तार से जानकारी लेते हुए घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगालने शुरू कर दिए।

इस मामले में आसपास के लोगों ने एक साधु वेषधारी और दंपती पर बच्चा चोरी का शक जताया है। पुलिस ने जिले भर में अलर्ट जारी करते हुए बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को भी सीसीटीवी कैमरे में कुछ लोगों की गतिविधियां संदिग्ध लगने के कारण, पुलिस भी उनकी तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार इस मामले में भीख मांगने वाले एक व्यक्ति को संदिग्ध माना जा रहा है। जनपद पुलिस ने स्थानीय लोगों से इस संबंध में सतर्क रहने एवं अपने आसपास ऐसे व्यक्ति को चिन्हित करने का सहयोग मांगा है। 25 से 30 वर्ष की उम्र और गोरे रंग के इस भीख माँगने वाले को संदिग्ध के तौर पर चिन्हित करते हुए ने लोगों से अपील की है कि यदि ऐसे किसी भी व्यक्ति को देखते हैं तो तत्काल इसकी सूचना निकटवर्ती पुलिसकर्मी या फिर प्रभारी कोतवाली ज्वालापुर को 9411112828 नंबर पर या सिटी कंट्रोल को 9411112973 नंबर पर सूचना दें।

Next Story

विविध