Begin typing your search above and press return to search.
समाज

Lata Mangeshkar ka Nidhan : स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर पीएम मोदी ने कहा वह छोड़ गयी हैं ऐसा खालीपन जिसे भरना असंभव

Janjwar Desk
6 Feb 2022 10:16 AM IST
Lata Mangeshkar Funeral : शिवाजी पार्क में आज शाम होगा अंतिम संस्कार, राष्ट्रीय सम्मान के साथ दी जाएगी विदाई
x

शिवाजी पार्क में आज शाम होगा अंतिम संस्कार

Lata Mangeshkar ka nidhan : स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर पीएम मोदी ने कहा वह छोड़ गयी हैं ऐसा खालीपन जिसे भरना असंभव

Lata Mangeshkar ka nidhan : भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया है, 'मैं अवर्णनीय पीड़ा में हूँ। दयालु और देखभाल करने वाली लता दीदी हमें छोड़कर चली गई हैं। वह हमारे देश में एक ऐसा खालीपन छोड़ गई हैं, जिसे भरा नहीं जा सकता। आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी, जिनकी सुरीली आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्वितीय क्षमता थी।'

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लता के निधन पर शोक जताते हुए कहा है, 'स्वर कोकिला, 'भारत रत्न' आदरणीया लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दुःखद और कला जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके असंख्य प्रशंसकों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया है, 'हर संगीत प्रेमी के हृदय में निवास करने वाली स्वरकोकिला, भारत रत्न लता मंगेशकर जी का निधन हृदय विदारक है।यह संपूर्ण कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों मे स्थान दें। लता दीदी के परिजनों और विश्वभर में फैले करोड़ों प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। ॐ शांति'

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट करते हैं, 'नाम गुम जाएगा, चेहरा ये बदल जाएगा. मेरी आवाज़ ही पहचान है, ग़र याद रहे! यह आवाज़ अविस्मरणीय थी! यह आवाज़ अविस्मरणीय रहेगी!! विनम्र श्रद्धांजलि...

लता मंगेशकर को श्रद्धांजली देते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया है, 'लता जी का निधन मेरे लिए हृदयविदारक है, जैसा कि दुनियाभर के लाखों लोगों के लिए है। उनके गीतों की विशाल श्रृंखला में, भारत के सार और सुंदरता को प्रस्तुत करते हुए, पीढ़ियों ने अपनी आंतरिक भावनाओं की अभिव्यक्ति पाई। भारत रत्न, लता जी की उपलब्धियां अतुलनीय रहेंगी।'

गृहमंत्री अमित शाह ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा है, 'मैं खुद को सौभाग्यशाली समझता हूँ कि समय-समय पर मुझे लता दीदी का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होता रहा। अपने अतुलनीय देशप्रेम, मधुर वाणी और सौम्यता से वो सदैव हमारे बीच रहेंगी। उनके परिजनों व असंख्य प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति शांति।'

कवि लेखक कुमार विश्वास ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजली देते हुए लिखा है, "स्वरलोक" की माँ "सुरलोक" की महायात्रा के लिए प्रस्थान कर गईं।हमारी मंगल-ध्वनियों,हमारी भाव-गंगोत्री को गीत करने वाला कंठ,परम विश्रांति की गोद में सो गया।सरस्वती माँ की आवाज़ अपनी पुण्य-काया को त्यागकर,परमसत्ता के धाम चली गई। स्वरों की ममतामयी माँ तुम हमारे लोककंठ में थीं,हो रहोगी।


Next Story

विविध