रामनगर के हिम्मत डोटियाल में महिला सशक्तीकरण की तरफ बढ़ाया महिला एकता मंच ने एक और कदम

Ramnagar news : रामनगर के ग्राम हिम्मत डोटियाल में महिला एकता मंच द्वारा सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र खोला गया, जिसके प्रारम्भिक चरण में लगभग 1 दर्जन महिलाओं को सिलाई सिखाई जाएगी। केन्द्र का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता माया नेगी ने रिबन काटकर करते हुए सभी प्रशिक्षु महिलाओं को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए ललिता रावत ने कहा कि गौरा सिलाई केंद्र का संचालन गांव की महिलाएं मिल-जुलकर सहकारिता के आधार पर करेंगी। केंद्र में महिलाओं को सलवार सूट, ब्लाऊज, गाउन, बैग व बच्चों के कपड़े आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कार्यक्रम में समाजवादी लोकमंच के मुनीष कुमार ने कहा कि महिला एकता मंच लंबे समय से महिलाओं को संगठित करने का कार्य कर रहा है। महिला एकता मंच के सिलाई केंद्र शुरू करने द्वारा पहल की पहल बहुत ही सराहनीय कदम है। सिलाई केंद्र का नाम उत्तराखंड की चिपको आंदोलन की नायिका गौरा देवी को समर्पित है इसलिए केंद्र का नाम गौरा देवी सिलाई केंद्र रखा गया है।
कार्यक्रम में प्रशिक्षु महिलाओं के साथ ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने भी महिलाएं उपस्थित रहीं। महिलाओं के अंदर एक बहुत उत्सुकता थी कार्यक्रम को लेकर।
कार्यक्रम में प्रशिक्षु महिलाओं के साथ समाजवादी लोक मंच के जमन, साइंस फॉर सोसाइटी उषा पटवाल, सामाजिक कार्यकर्ता संजय मेहता, किसान संघर्ष समिति के संयोजक ललित उप्रेती, राधा देवी, रेखा जोशी, आरती, प्रीति, कौशल्या, सरस्वती, श्वेता, कविता, नीतू व आशा करगेती समेत बड़ी संख्या में महिलाओं ने भागीदारी की।
