Mukhtar Ansari News : ईडी ने बाहुबली मुख्तार अंसारी पर कसा शिकंजा, 9 घंटे पूछताछ के बाद बेटा अब्बास अंसारी गिरफ्तार
Mukhtar Ansari News : ईडी ने बाहुबली मुख्तार अंसारी पर कसा शिकंजा, 9 घंटे पूछताछ के बाद बेटा अब्बास अंसारी गिरफ्तार
Mukhtar Ansari News : उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) में बाहुबली से राजनेता बने मुख्तार अंसारी ( Mukhtar Ansari ) पर प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) का शिकंजा पहले से ज्यादा सख्त हो गया है। ईडी ने मुख्तार अंसारी ( Mukhtar Ansari ) के बेटे और सुभासपा के विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को लगभग 9 घंटे तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार ( ED arrested Mukhtar ansari son Abbas ansari ) कर लिया है।
प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) की प्रयागराज यूनिट ने अब्बास अंसारी ( Abbas Ansari ) की गिरफ्तारी की है। गिरफ्तारी से पहले अब्बास अंसारी तकरीबन नौ घंटे तक ईडी की कस्टडी में था और उससे पूछताछ भी हुई थी। बाहुबली मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी मनी लांड्रिंग केस में हुई है।
अब इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी ( Abbas Ansari arrested ) के बाद अब ईडी मुख्तार अंसारी के परिवार के कुछ अन्य सदस्यों को भी जल्द ही हिरासत में लेकर उन पर कानूनी शिकंजा कस सकती है। ईडी ने कुछ दिनों पहले ही विधायक अब्बास अंसारी और उनकी मां अफशां अंसारी के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था।
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने मार्च 2021 में मुख्तार अंसारी ( Mukhtar Ansari ) के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग ( Maney laundering ) का केस दर्ज किया था। इसके बाद ईडी ने मुख्तार के भाई और बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी से इस साल 9 मई, फिर मुख्तार के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी और विधायक भतीजे शोएब अंसारी से 10 मई को और अब्बास अंसारी और छोटे बेटे उमर अंसारी से 20 मई को पूछताछ की थी।
एमपी-एमएलए कोर्ट ने किया था भगोड़ा घोषित
Mukhtar Ansari News : इससे पहले एमपी-एमएलए कोर्ट ने अब्बास अंसारी को 25 अगस्त को भगोड़ा घोषित कर दिया था। वह कोर्ट में सरेंडर नहीं कर रहा था। अब्बास के खिलाफ आर्म्स एक्ट और प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) सहित अन्य मामले दर्ज हैं। उससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के जस्टिस दिनेश कुमार सिंह की एकल पीठ ने अब्बास अंसारी की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। एमपी/एमएलए की स्पेशल कोर्ट ने पुलिस की अर्जी पर अब्बास अंसारी को भगोड़ा घोषित कर दिया था।सितंबर में अब्बास अंसारी की लोकेशन पंजाब में मिली थी। सुभासपा नेता ओपी राजभर ने भी अब्बास अंसारी से ई़डी ( ED ) के सामने पेश होने की अपील की थी।